ETV Bharat / international

सिडनी में बढ़ाया गया लॉकडाउन, बाहर निकलने वालों के लिए मास्क जरूरी - Lockdown in sydney

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में लॉकडाउन सितंबर तक बढ़ा दिया गया है और कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम शुक्रवार से लागू कर दिए गए.

सिडनी में बढ़ाया गया लॉकडाउन
सिडनी में बढ़ाया गया लॉकडाउन
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 5:32 PM IST

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में लॉकडाउन सितंबर तक बढ़ा दिया गया है और कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम शुक्रवार को लागू किए गए जिसमें कर्फ्यू और लोगों द्वारा बाहर निकलने पर मास्क लगाना शामिल है.

न्यू साउथ वेल्स प्रांत में 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के 642 नये मामले सामने आये हैं.

सिडनी हवाई अड्डे से एक अमेरिकी कार्गो के चालक दल के सदस्यों को ले जाने वाले एक वाहन के चालक के अधिक संक्रामक डेल्टा प्रकार से संक्रमित होने का पता चलने के बाद जून के अंत से सिडनी में लॉकडाउन लगाया गया था. तब से, न्यू साउथ वेल्स में कोविड​​​​-19 से 65 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से चार व्यक्तियों की मौत कल रात हुई.

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन ने काबुल के लिये उड़ानें फिर से शुरू कीं

सिडनी में लॉकडाउन 28 अगस्त को समाप्त होना था लेकिन प्रांतीय सरकार ने घोषणा की कि यह 30 सितंबर तक जारी रहेगा. पूरे प्रांत में पिछले सप्ताह से लॉकडाउन है.

सबसे अधिक प्रभावित सिडनी उपनगरों में सोमवार से रात नौ बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. पूरे प्रांत में घरों के बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

(पीटीआई-भाषा)

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में लॉकडाउन सितंबर तक बढ़ा दिया गया है और कोरोना वायरस के डेल्टा प्रकार पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम शुक्रवार को लागू किए गए जिसमें कर्फ्यू और लोगों द्वारा बाहर निकलने पर मास्क लगाना शामिल है.

न्यू साउथ वेल्स प्रांत में 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के 642 नये मामले सामने आये हैं.

सिडनी हवाई अड्डे से एक अमेरिकी कार्गो के चालक दल के सदस्यों को ले जाने वाले एक वाहन के चालक के अधिक संक्रामक डेल्टा प्रकार से संक्रमित होने का पता चलने के बाद जून के अंत से सिडनी में लॉकडाउन लगाया गया था. तब से, न्यू साउथ वेल्स में कोविड​​​​-19 से 65 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से चार व्यक्तियों की मौत कल रात हुई.

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन ने काबुल के लिये उड़ानें फिर से शुरू कीं

सिडनी में लॉकडाउन 28 अगस्त को समाप्त होना था लेकिन प्रांतीय सरकार ने घोषणा की कि यह 30 सितंबर तक जारी रहेगा. पूरे प्रांत में पिछले सप्ताह से लॉकडाउन है.

सबसे अधिक प्रभावित सिडनी उपनगरों में सोमवार से रात नौ बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. पूरे प्रांत में घरों के बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.