प्रिस्टीना : कोसोवो के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उन्होंने इजराइल के विवादास्पद शहर यरूशलम में अपना दूतावास खोला है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजराइल के साथ एक फरवरी को रणनीतिक समझौते के बाद यह कदम उठाया गया है.
पढ़ें- म्यांमार में सुरक्षा बलों की कार्रवाई, गोली लगने से चार लोगों की मौत
बयान के मुताबिक, विदेश मंत्रालय इजराइल के यरूशलम में औपचारिक तौर पर कोसोवो दूतावास खोलने की घोषणा करता है.
फलस्तीन दावा करता है कि इजराइल ने 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में पूवी यरूशलम पर कब्जा किया है.
पढ़ें- नेपाल : राजनीतिक संकट गहराने के संकेत, सीपीएन बोली- सामूहिक इस्तीफा दें ओली के मंत्री
अंतरराष्ट्रीय समुदाय के अधिकतर देश इसे विवादास्पद शहर मानते हैं और अधिकतर देशों के दूतावास तेल अवीव शहर में स्थित हैं.