ETV Bharat / international

विपक्ष के पूर्व मतदाताओं के जताए भरोसे पर खरा उतरूंगा : जॉनसन - जॉनसन का संकल्प

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संकल्प लिया है कि वह उन मतदाताओं के भरोसे पर खरा उतरेंगे जिन्होंने इस बार कन्जर्वेटिव पार्टी को जनादेश दिया है. जॉनसन ने कहा कि वह ब्रेक्जिट की प्रक्रिया को पूरा करने के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, सुरक्षा, बेहतर अस्पतालों और देश के बेहतर भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. जानें उन्होंने और क्या कुछ कहा...

etvbharat
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 10:46 AM IST

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संकल्प लिया है कि वह पूर्व में विपक्ष के लिए मतदान करने वाले उन मतदाताओं के भरोसे पर खरा उतरेंगे जिन्होंने इस बार कन्जर्वेटिव पार्टी को जनादेश दिया है.

जॉनसन ने इससे पहले लेबर पार्टी का गढ़ रहे पूर्वोत्तर क्षेत्र का दौरा किया और वहां मौजूद लोगों की भीड़ से शनिवार को कहा कि वह समझ सकते हैं कि पारंपरिक लेबर मतदाताओं के लिए उनकी पार्टी को मतदान देना और दक्षिणपंथी सरकार को समर्थन देना कितना मुश्किल रहा होगा.

उन्होंने कहा, 'मैं पूर्वोत्तर के लोगों को यह बताना चाहता हूं कि मैं और कन्वर्जेटिव पार्टी अपने भरोसे पर खरा उतरेंगे.'

पढ़ें : ब्रिटेन : बोरिस जॉनसन को मिली चुनाव में ऐतिहासिक जीत, बोले- ब्रेक्जिट को मिला जनादेश

जॉनसन ने कहा कि वह ब्रेक्जिट की प्रक्रिया को पूरा करने के साथ साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, सुरक्षा, बेहतर अस्पतालों और देश के बेहतर भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में हुए ऐतिहासिक चुनाव में मतदाताओं ने जॉनसन को शक्तिशाली नया जनादेश दिया है.उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को गत शुक्रवार को संसद में निर्णायक बहुमत मिला ताकि वह अगले महीने यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने के करार (ब्रेक्जिट) को अंतिम रूप दे सकें.

पढ़ें : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारतीयों को ऐसे कहा 'Happy Diwali'

55 वर्षीय जॉनसन ने 1980 में मार्गरेट थैचर के बाद कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत दिलाया है. ब्रिटिश संसद के 650 सदस्यीय निम्न सदन हाउस आफ कॉमन्स में कंजर्वेटिव पार्टी को 365 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत से 79 सीटें अधिक है.

माना जा रहा है कि ब्रेक्जिट के मुद्दे पर लंबे समय से जारी गतिरोध से परेशान होकर मतदाताओं ने जॉनसन को विशाल जनादेश दिया है ताकि जनवरी तक वह ब्रिटेन को ईयू से अलग कर सकें और कोई अगर-मगर नहीं रहे.

इस चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी को केवल 203 सीटें मिली हैं.यह पार्टी का दशकों बाद सबसे खराब प्रदर्शन है. कंजर्वेटिव पार्टी ने पूर्व में लेबर पार्टी के गढ़ माने जाने वाले इलाकों में भी बढ़त बनाई.

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संकल्प लिया है कि वह पूर्व में विपक्ष के लिए मतदान करने वाले उन मतदाताओं के भरोसे पर खरा उतरेंगे जिन्होंने इस बार कन्जर्वेटिव पार्टी को जनादेश दिया है.

जॉनसन ने इससे पहले लेबर पार्टी का गढ़ रहे पूर्वोत्तर क्षेत्र का दौरा किया और वहां मौजूद लोगों की भीड़ से शनिवार को कहा कि वह समझ सकते हैं कि पारंपरिक लेबर मतदाताओं के लिए उनकी पार्टी को मतदान देना और दक्षिणपंथी सरकार को समर्थन देना कितना मुश्किल रहा होगा.

उन्होंने कहा, 'मैं पूर्वोत्तर के लोगों को यह बताना चाहता हूं कि मैं और कन्वर्जेटिव पार्टी अपने भरोसे पर खरा उतरेंगे.'

पढ़ें : ब्रिटेन : बोरिस जॉनसन को मिली चुनाव में ऐतिहासिक जीत, बोले- ब्रेक्जिट को मिला जनादेश

जॉनसन ने कहा कि वह ब्रेक्जिट की प्रक्रिया को पूरा करने के साथ साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, सुरक्षा, बेहतर अस्पतालों और देश के बेहतर भविष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में हुए ऐतिहासिक चुनाव में मतदाताओं ने जॉनसन को शक्तिशाली नया जनादेश दिया है.उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को गत शुक्रवार को संसद में निर्णायक बहुमत मिला ताकि वह अगले महीने यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने के करार (ब्रेक्जिट) को अंतिम रूप दे सकें.

पढ़ें : ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारतीयों को ऐसे कहा 'Happy Diwali'

55 वर्षीय जॉनसन ने 1980 में मार्गरेट थैचर के बाद कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत दिलाया है. ब्रिटिश संसद के 650 सदस्यीय निम्न सदन हाउस आफ कॉमन्स में कंजर्वेटिव पार्टी को 365 सीटों पर जीत मिली है, जो बहुमत से 79 सीटें अधिक है.

माना जा रहा है कि ब्रेक्जिट के मुद्दे पर लंबे समय से जारी गतिरोध से परेशान होकर मतदाताओं ने जॉनसन को विशाल जनादेश दिया है ताकि जनवरी तक वह ब्रिटेन को ईयू से अलग कर सकें और कोई अगर-मगर नहीं रहे.

इस चुनाव में विपक्षी लेबर पार्टी को केवल 203 सीटें मिली हैं.यह पार्टी का दशकों बाद सबसे खराब प्रदर्शन है. कंजर्वेटिव पार्टी ने पूर्व में लेबर पार्टी के गढ़ माने जाने वाले इलाकों में भी बढ़त बनाई.

ZCZC
PRI GEN INT
.LONDON FGN1
UK-JOHNSON-BREXIT
Britain's Johnson vows to repay trust of opposition voters
         London, Dec 15 (AFP) Prime Minister Boris Johnson vowed Saturday to repay the trust of former opposition voters who gave his Conservatives a mandate to take Britain out of the European Union next month.
         Johnson toured a leftist bastion once represented by former Labour leader Tony Blair in a bid to show his intent to unite the country after years of divisions over Brexit.
         The northeastern region fell to the Tories in a general election Thursday that turned into a re-run of the 2016 EU membership referendum in which Johnson championed the Brexit cause.
         Johnson told cheering campaigners that he understood how difficult it was for traditional Labour voters to switch sides and back his right-wing government.
         "I can imagine people's pencils hovering over the ballot paper and wavering before coming down for us and the Conservatives," he said.
         "And I want the people of the northeast to know that we in the Conservative party -- and I -- will repay your trust."
         The working class north of England dropped its longstanding support for Labour and relegated the century-old party to its worst finish since before World War II.
         Johnson now commands an 80-vote majority in the 650-seat House of Commons -- a margin last enjoyed by the late Tory icon Margaret Thatcher in the 1980s.
         The lead assures Johnson safe passage of his divorce deal with the European Union when he re-submits it to parliament next week.
         This would pave the way for Britain's formal withdrawal from the other 27 EU nations by the January 31 deadline set by Brussels.
         The sides would then set off on the tricky task of trying to reach a brand new comprehensive trade agreement by the end of 2020.
         Failure to meet that deadline -- which Johnson has repeatedly promised not to extend -- would have unknown repercussions for global markets and economic growth.
         But Johnson said his government's main focus after the first stage of Brexit was completed would be on bread-and-butter issues important to Labour voters.
         "It is getting Brexit done but it is also delivering on our National Health Service, our education, safer streets, better hospitals, a better future for our country," he said.
         "We are going to recover our national self-confidence, our mojo, our self-belief."
         The snap general election redrew the political map of Britain and left Brexit opponents in disarray.
         "Frankly, it's pie in the sky to keep talking about fighting on," pro-EU campaigner Michael Heseltine -- a prominent former Tory cabinet member who is now a peer in the House of Lords -- told Sky News. "We've lost. We have to face up to that."
         Labour's campaign was dogged by voter doubts about its vague position on Brexit and allegations of anti-Semitism within the party's senior ranks.
         Polls showed a part of the problem also rested with Labour leader Jeremy Corbyn -- a veteran socialist who suffered from historically low approval ratings for much of the past year.
         Corbyn promised to step down after a period of "reflection" about the party's course.
         One of Corbyn's most trusted allies, John McDonnell, said on Saturday he was also quitting -- and that it may be time for the entire leadership team to clear out.
         "I won't be part of the shadow cabinet. I've done my bit," Labour finance spokesman McDonnell told the BBC. "We need to move on." Several potential leadership candidates accused Corbyn of stripping Labour of its political appeal.
         "Labour has become the nasty party," lawmaker Margaret Hodge said. "I am one of the victims of that with the anti-Semitism." (AFP)
RC
12150759
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.