पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर ज्यां कैस्टेक्स के नाम की घोषणा की. कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद देश को फिर खोलने की योजना बनाने में कैस्टेक्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
सुर्खियों से दूर रहकर काम करने वाले कैस्टेक्स, एडवर्ड फिलिप की जगह लेंगे. इससे पहले दिन में फिलिप ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. कुछ महीने से लॉकडाउन के कारण ठहर चुकी अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए मैक्रों सरकार में, बदलाव कर रहे हैं .
कैस्टेक्स लोक सेवक के तौर पर कई सरकारों के साथ काम कर चुके हैं. संक्रमण के कारण लागू पाबंदियों में क्रमिक तौर पर ढील दिए जाने की फ्रांस की योजना सफल रही है.
सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव होने की संभावना है.
मैक्रों ने गुरुवार को विभिन्न स्थानीय समाचार पत्रों को दिए साक्षात्कार में कहा था कि वह देश के पुनर्निर्माण के लिए 'नई राह' खोज रहे हैं.
उन्होंने पिछले तीन साल में फिलिप के 'शानदार काम' की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, 'मुझे देश का नेतृत्व करने के लिए राह का चयन करना होगा.
यह फेरबदल ऐसे समय में किया गया है, जब कुछ दिन पहले स्थानीय चुनावों में मैक्रों की पार्टी को फ्रांस के बड़े शहरों में हार का सामना करना पड़ा था.
सरकार को कोरोना वायरस संकट के दौरान और रविवार को हुए चुनाव से पहले आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. फेरदबल का फैसला मतदान से पहले ही कर लिया गया था.
पढ़ें : मोदी के लेह दौरे से बौखलाया चीन, कहा- तनाव न बढ़ाए कोई पक्ष
देश में मार्च और अप्रैल में संक्रमण के चरम पर पहुंचने के दौरान सरकार को मास्क, जांच और चिकित्सकीय उपकरणों के अभाव के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा था. लॉकडाउन के कारण रोजगार सृजन के मैक्रों के प्रयासों को भी धक्का लगा.
सरकार ने कारोबार को सहारा देने के लिए 460 अरब यूरो के आपात पैकेज के साथ ही कर में कटौती और अन्य वित्तीय मदद की घोषणा की है.