लंदन : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अपने कनाडाई समकक्ष मार्क गार्नो के साथ जी7 सम्मेलन के इतर यहां सार्थक डिजिटल बैठक की और कोविड-19 महामारी से पैदा हुई चुनौती तथा द्विपक्षीय रिश्तों के अन्य पहलुओं पर चर्चा की.
जी-7 समूह के देशों के विदेश मंत्रियों एवं विकास मंत्रियों की बैठक में बतौर अतिथि हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के आमंत्रण पर जयशंकर लंदन में हैं.
उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री भी आसियान (दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संघ) देशों के प्रमुखों के साथ बतौर अतिथि ब्रिटेन की दुनिया के प्रमुख लोकतंत्रों को जोड़ने की हिंद-प्रशांत नीति का हिस्सा है.
पढ़ें - भारत-चीन संबंध 'मुश्किल दौर' में, पर कोरोना से जंग में एक साथ : जयशंकर
जयशंकर ने ट्वीट किया، 'जी7 के इतर कनाडा के विदेश मंत्री मार्क गार्नो के साथ उपयोगी डिजिटल बैठक हुई. हमनें कोविड से पैदा हुई चुनौतियों पर चर्चा की. द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर भी बातचीत हुई.' उन्होंने म्यांमार पर भी अपने विचारों का आदान-प्रदान किया.
म्यांमार की सेना ने एक फरवरी को आंग सान सू ची के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर दिया था और देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी. सू ची उन अनुमानित 3400 लोगों में शामिल हैं जिन्हें जुंटा ने अब भी बंधक बना रखा है. भारत हिरासत में लिए गए नेताओं की रिहाई की अपील करता रहा है.