वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने उन देशों के लोगों से कोविड-19 को काबू करने के लिए प्राधिकारियों द्वारा लागू नियमों का पालन करने की अपील की है, जहां लॉकडाउन हटाया जा रहा है.
पोप फ्रांसिस ने रविवार को कहा कि सावधान रहिए. इतनी जल्दी जीत की खुशी नहीं मनाएं.
इटली में लॉकडाउन में ढील देते हुए लोगों को रविवार को सेंट पीटर्स स्क्वैयर में एकत्र होने की अनुमति दे दी है.
पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स स्क्वैयर में एकत्र श्रद्धालुओं से कहा कि वे नियमों का पालन करें. ये नियम वायरस को फैलने से रोकने में मदद करते हैं.
उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि हम कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से धीरे-धीरे उबर रहे हैं.
पोप ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि वायरस अब भी खासकर लातिन अमेरिका में कई लोगों की जान ले रहा है.
पढ़ें-इटली की सेरी-ए लीग 20 जून से शुरू होगी
उन्होंने किसी देश का नाम लिए बगैर कहा कि दो दिन पहले एक दिन में हर मिनट में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत का मामला सामना आया.