ETV Bharat / international

इटली के प्रधानमंत्री कोंटे का इस्तीफा - प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे

इटली के पीएम गियुसेप्पे कोंटे ने अपने इस्तीफे की घोषणा की. जानें किस वजह से की उन्होंने ये घोषणा......

इटली के पीएम गियुसेप्पे कोंटे (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 9:44 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 6:08 PM IST

रोम: इटली के प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे ने मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा कर दी. इसके पहले उन्होंने अपने डिप्टी और गठबंधन साझेदार मत्तेओ साल्विनी पर निजी और पार्टी हितों के लिए एक नया राजनीतिक संकट पैदा करने पर तीखा हमला बोला.

नेशनलिस्ट लीग पार्टी के नेता साल्विनी ने यह कहते हुए कोंटे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था कि वह अपने गठबंधन साझेदार फाइव स्टार के साथ अब काम नहीं कर सकते.

लीग और लोकप्रिय फाइव स्टार मूवमेंट ने मात्र 14 महीने पहले निर्दलीय कोंटे के साथ मिलकर शासन करने के लिए एक गठबंधन बनाया था.

पढ़ें: दसवीं बार दादा बने डोनाल्ड ट्रंप

कोंटे ने साल्विनी पर सरकार को गिराने का आरोप लगाते हुए उनके कदम को गैरजिम्मेदाराना बताया और कहा कि वह अपने निजी और पार्टी हित को महत्व दे रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं घोषणा करता हूं कि मैं अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपूंगा.'

कोंटे सीनेट में बहस के बाद अपना इस्तीफा राष्ट्रपति सर्जिओ मत्तेरेला को सौंपने वाले थे.
मत्तेरेला मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन वह एक नई गठबंधन सरकार के गठन पर पार्टी नेताओं से चर्चा करने की घोषणा भी कर सकते हैं.

रोम: इटली के प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे ने मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा कर दी. इसके पहले उन्होंने अपने डिप्टी और गठबंधन साझेदार मत्तेओ साल्विनी पर निजी और पार्टी हितों के लिए एक नया राजनीतिक संकट पैदा करने पर तीखा हमला बोला.

नेशनलिस्ट लीग पार्टी के नेता साल्विनी ने यह कहते हुए कोंटे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था कि वह अपने गठबंधन साझेदार फाइव स्टार के साथ अब काम नहीं कर सकते.

लीग और लोकप्रिय फाइव स्टार मूवमेंट ने मात्र 14 महीने पहले निर्दलीय कोंटे के साथ मिलकर शासन करने के लिए एक गठबंधन बनाया था.

पढ़ें: दसवीं बार दादा बने डोनाल्ड ट्रंप

कोंटे ने साल्विनी पर सरकार को गिराने का आरोप लगाते हुए उनके कदम को गैरजिम्मेदाराना बताया और कहा कि वह अपने निजी और पार्टी हित को महत्व दे रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं घोषणा करता हूं कि मैं अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपूंगा.'

कोंटे सीनेट में बहस के बाद अपना इस्तीफा राष्ट्रपति सर्जिओ मत्तेरेला को सौंपने वाले थे.
मत्तेरेला मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन वह एक नई गठबंधन सरकार के गठन पर पार्टी नेताओं से चर्चा करने की घोषणा भी कर सकते हैं.

Intro:Body:

इटली के प्रधानमंत्री कोंटे का इस्तीफा



 (23:14) 





रोम, 20 अगस्त (आईएएनएस)| इटली के प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे ने मंगलवार को इस्तीफे की घोषणा कर दी। इसके पहले उन्होंने अपने डिप्टी और गठबंधन साझेदार मत्तेओ साल्विनी पर निजी और पार्टी हितों के लिए एक नया राजनीतिक संकट पैदा करने पर तीखा हमला बोला।



नेशनलिस्ट लीग पार्टी के नेता साल्विनी ने यह कहते हुए कोंटे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था कि वह अपने गठबंधन साझेदार फाइव स्टार के साथ अब काम नहीं कर सकते।



लीग और लोकप्रिय फाइव स्टार मूवमेंट ने मात्र 14 महीने पहले निर्दलीय कोंटे के साथ मिलकर शासन करने के लिए एक गठबंधन बनाया था।



कोंटे ने साल्विनी पर सरकार को गिराने का आरोप लगाते हुए उनके कदम को गैरजिम्मेदाराना बताया और कहा कि वह अपने निजी और पार्टी हित को महत्व दे रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं घोषणा करता हूं कि मैं अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपूंगा।"



कोंटे सीनेट में बहस के बाद अपना इस्तीफा राष्ट्रपति सर्जिओ मत्तेरेला को सौंपने वाले थे।



मत्तेरेला मध्यावधि चुनाव की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन वह एक नई गठबंधन सरकार के गठन पर पार्टी नेताओं से चर्चा करने की घोषणा भी कर सकते हैं।


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.