रोम : इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते सीनेट में विश्वासमत जीतकर अपनी सरकार को बचाने में कामयाब रहे. विश्वासमत जीतने में उन्हें गठबंधन का भरपूर सहयोग मिला.
कोंते के पक्ष में 140 वोट पड़े और 16 सांसद गैर हाजिर रहे. कोंते के पक्ष में वोट डालने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री सिलवियो बर्लुस्कोनी के नेतृत्व वाली मध्य-दक्षिणपंथी विचारधारा की पार्टी के दो बागी सांसद भी थे. सीनेट में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा 161 है. इसलिए देश की बदहाल अर्थव्यवस्था में मदद के लिए किसी भी अहम कानून को संसद में पारित कराने के लिए कोंते को गठबंधन से बाहर सहयोग लेना होगा.
पढ़ें : सरकार को बचाने की कोशिश में जुटे इटली के प्रधानमंत्री कोंते
सीनेट में अपनी जीत पर कोंते ने कहा अब इस बहुमत को और मजबूत बनाना होगा. हमें एक मिनट भी नहीं गंवाना होगा. स्वास्थ्य आपात स्थिति और अर्थव्यवस्था के संकट से उबरने के लिए काम शुरू करना होगा. कोंते अगर ऊपरी सदन में विश्वासमत हार जाते तो उन्हें प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ता.