यरूशलम : इजराइल ने सोमवार को एक नए जासूसी उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया. रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 'ओफेक16' टोही उपग्रह को सुबह सेंट्रल इजराइल से अंतरिक्ष में भेजा गया.
'ओफेक16' उन्नत क्षमताओं से लैस इलेक्ट्रो ऑप्टिकल टोही उपग्रह है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, लॉन्च के कुछ समय बाद ही 'ओफेक16' ने डाटा भेजना शुरू कर दिया था और पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा करने लगा था.
इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के अंतरिक्ष विभाग के महाप्रबंधक शलोमी सुदरी को उम्मीद है कि ओफेक लगभग एक सप्ताह में तस्वीरें भेजना शुरू कर देगा.
उपग्रह का पूर्ण परिचालन शुरू करने से पहले रक्षा मंत्रालय और सरकारी स्वामित्व वाले इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के इंजीनियरों ने इसका परीक्षण किया.
रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने जासूसी उपग्रह के प्रक्षेपण को असाधारण उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए तकनीकी श्रेष्ठता और खुफिया जानकारी आवश्यक है.
'ओफेक16' पिछले दो दशकों में लॉन्च किए गए इजराइल के जासूस उपग्रहों के बेड़े में शामिल हो गया.
फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आखिर इस तरह के कितने उपग्रह परिचालन में हैं, लेकिन इजराइल के अंतरिक्ष मंत्रालय के प्रमुख अमोन हरारी ने दो और उपग्रहों के परिचालन के बारे में बताया है. एक उपग्रह ओफेक5 को वर्ष 2002 में लॉन्च किया गया था, जबकि ओफेक11 को वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें- इजराइल में कोरोना : बढ़ते मामलों के बीच फिर प्रतिबंध की तैयारी
अमोन हरारी ने कहा कि उपग्रहों के सभी समूहों का उपयोग देश पर किसी भी खतरे की निगरानी के लिए किया जा रहा है.
इजराइल उस क्षेत्र में ईरान को सबसे बड़ा खतरा मानता है और वह ईरान पर कड़ी नजर रखता है. पिछले हफ्ते ईरान के नतांज शहर के पास स्थित यूरेनियम संवर्धन प्लांट में आग लग गई थी, जिसमें काफी नुकसान हुआ था. ईरान ने आशंका जताई है कि इस घटान में इजराइल का हाथ हो सकता है.