ETV Bharat / international

ब्रिटेन में बलात्कार और लूट के आरोप में भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल

ब्रिटेन की एक अदालत ने दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में चाकू की नोक पर एक महिला से बलात्कार और लूट के आरोप में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 15 साल जेल की सजा सुनाई है.

सांकेतिक चित्र
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 12:12 AM IST

लंदन : ब्रिटेन की एक अदालत ने दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में चाकू की नोक पर एक महिला से बलात्कार और लूट के आरोप में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 15 साल जेल की सजा सुनाई है.

आइस्लेवथ क्राउन अदालत ने दिलजीत ग्रेवाल को बलात्कार, यौन उत्पीड़न और चोरी का दोषी पाया और शुक्रवार को उसे 15 साल के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया. सजा पूरी करने के बाद पांच साल तक उसपर नजर रखी जाएगी.

पढ़ें : लंदन के निकट ट्रक कंटेनर से मिले 39 शव : ब्रिटिश पुलिस

अदालत को बताया गया कि किस तरह ग्रेवाल (28) इस साल अप्रैल में 30 वर्षीय महिला के हिलिगंडन स्थित घर गया और फिर चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी.

ग्रेवाल निरंतर ढाई घंटे तक महिला के साथ मारपीट करता रहा और फिर उसका फोन चुराकर पैसे की मांग करने लगा। महिला ने उसे अपने बैग से पैसे निकालकर दे दिये, लेकिन वह फिर भी और पैसे के लिए उसके घर की छानबीन करता रहा. इसके बाद वह फरार हो गया.

ग्रेवाल के जाने के बाद महिला ने ब्रिटेन से बाहर अपने दोस्त को फोन पर आपबीती सुनाई, जिसने पुलिस से सम्पर्क किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


मामले की जांच करने वाले अधिकारी ने मार्क पालमेर ने कहा, 'मुझे यह भी उम्मीद है कि यह यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करेगा. साथ ही उन्हें यह विश्वास दिलाएगा कि अधिकारी इस प्रकार के अपराधों को गंभीरता से लेते हैं.'

लंदन : ब्रिटेन की एक अदालत ने दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में चाकू की नोक पर एक महिला से बलात्कार और लूट के आरोप में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को 15 साल जेल की सजा सुनाई है.

आइस्लेवथ क्राउन अदालत ने दिलजीत ग्रेवाल को बलात्कार, यौन उत्पीड़न और चोरी का दोषी पाया और शुक्रवार को उसे 15 साल के लिए सलाखों के पीछे भेज दिया. सजा पूरी करने के बाद पांच साल तक उसपर नजर रखी जाएगी.

पढ़ें : लंदन के निकट ट्रक कंटेनर से मिले 39 शव : ब्रिटिश पुलिस

अदालत को बताया गया कि किस तरह ग्रेवाल (28) इस साल अप्रैल में 30 वर्षीय महिला के हिलिगंडन स्थित घर गया और फिर चाकू दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी.

ग्रेवाल निरंतर ढाई घंटे तक महिला के साथ मारपीट करता रहा और फिर उसका फोन चुराकर पैसे की मांग करने लगा। महिला ने उसे अपने बैग से पैसे निकालकर दे दिये, लेकिन वह फिर भी और पैसे के लिए उसके घर की छानबीन करता रहा. इसके बाद वह फरार हो गया.

ग्रेवाल के जाने के बाद महिला ने ब्रिटेन से बाहर अपने दोस्त को फोन पर आपबीती सुनाई, जिसने पुलिस से सम्पर्क किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


मामले की जांच करने वाले अधिकारी ने मार्क पालमेर ने कहा, 'मुझे यह भी उम्मीद है कि यह यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करेगा. साथ ही उन्हें यह विश्वास दिलाएगा कि अधिकारी इस प्रकार के अपराधों को गंभीरता से लेते हैं.'

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.LONDON FES37
UK-INDIAN-SENTENCE
Indian-origin man jailed for knife-point rape, robbery in UK

By Aditi Khanna
         London, Nov 2 (PTI) An Indian-origin man who raped and robbed a woman at knife point in south-east England has been sentenced to 15 years' imprisonment by a UK court.
          Diljeet Grewal was found guilty of rape, sexual assault and aggravated burglary at Islewoth Crown Court and sentenced on Friday to 15 years behind bars, with a further five years on "licence" to be monitored upon release.
          The court was told how the 28-year-old met his victim, a woman in her 30s, for a pre-arranged meeting at her address in Hillingdon in April this year and upon entering produced a knife and threatened the woman causing her to fear for her life.
          He went on to carry out a "sustained attack", which lasted for approximately two-and-a-half hours.
          "I welcome this sentencing and hope it gives the victim some measure of closure. I would like to thank the victim for her bravery in supporting our investigation and identifying Grewal as her attacker," said Detective Constable Mark Palmer, who led the investigation.
          "I also hope it encourages any victims of sexual assault, to come forward and trust that officers will treat crimes of this nature respectfully and seriously regardless of the circumstances," he said.
          Once he finished physically attacking the woman, Grewal stole the woman's phone and threatened her again, this time demanding money. She handed him cash from her handbag, but he continued to ransack her room looking for more money, before fleeing the building.
         After Grewal left, the woman was able to call a friend who was outside the UK, who in turn contacted the police.
         Officers attended the scene and upon arrival found Grewal lurking outside the address. He matched the description of the suspect and when spoken to, he identified himself and was detained immediately and taken to a west London police station.
          Officers began searching the area around the building where Grewal was first seen. A knife was recovered which he denied was his. Forensic examination identified the weapon as the one used during the attack.
          Officers spoke to the woman who had a number of injuries and she also identified Grewal as her attacker. She was supported by specially trained officers from the Metropolitan Police's West Area Safeguarding Team throughout the investigation.
          Detectives from the Met's Hounslow's Safeguarding Team launched an immediate investigation where forensics were analysed and CCTV footage was seized and Grewal was charged with rape and aggravated burglary on April 29. He was convicted of the charges in August and sentenced this week. PTI AK MRJ
MRJ
MRJ
MRJ
11021812
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.