ETV Bharat / international

न्यूजीलैंड में ज्वालामुखी की चपेट में आए भारतीय-अमेरिकी दंपती की मौत, तीन बच्चे अनाथ - indian american couple died

ज्वालामुखी की चपेट में आने से न्यूजीलैंड में भारतीय-अमेरिकी कारोबारी की मौत की खबर सामने आई है. प्रताप सिंह और उनकी पत्नी मयूरी नौ दिसंबर को न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड पर थे, जब ज्वालामुखी से लावा निकलना शुरू हुआ और वे उसकी चपेट में दोनों आ गए.

indian-american-couple-died-in-new-zealand-due-to-volcano
न्यूजीलैंड में ज्वालामुखी की चपेट में आने से भारतीय-अमेरिकी दंपति की मौत
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:08 PM IST

वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड में ज्वालामुखी की चपेट में आने की वजह से जले भारतीय-अमेरिकी कारोबारी की मौत हो गई. इससे एक महीने पहले ज्वालामुखी की चपेट में आने की वजह से ही उनकी पत्नी की भी दर्दनाक मौत हो गई थी, जिससे उनके तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं.

अटलांटा कांस्टिट्यूशन मीडिया के मुताबिक प्रताप सिंह और उनकी पत्नी मयूरी नौ दिसंबर को न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड पर थे, ज्वालामुखी से लावा निकलना शुरू हुआ और दोनों उसकी चपेट में आ गए. मयूरी की 22 दिसंबर को मौत हो गई.

न्यूजीलैंड पुलिस ने बुधवार को पुष्टि की ज्वालामुखी से जलने की वजह से एक और व्यक्ति की मिडिलमोर अस्पताल में मौत हो गई.

न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार के मुताबिक सिंह का शव ऑकलैंड के अस्पताल में है.

पढ़ें : न्यूजीलैंड : ज्वालामुखी विस्फोट के बाद शवों को खोजने का अभियान जारी

डल्ब्ल्यूएसबीटीवी ने बताया कि दंपति के तीन बच्चे और मयूरी की मां पोत पर ही थे, इसलिए ज्वालामुखी से निकलने वाले लावे की चपेट में नहीं आए.

हालांकि, इस पर्यटक पोत पर सवार 47 लोगों में से 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

उल्लखेनीय है कि सिंह गैर लाभकारी संस्था 'सेवा इंटरनेशनल' की अटलांटा शाखा के अध्यक्ष थे.

वेलिंग्टन : न्यूजीलैंड में ज्वालामुखी की चपेट में आने की वजह से जले भारतीय-अमेरिकी कारोबारी की मौत हो गई. इससे एक महीने पहले ज्वालामुखी की चपेट में आने की वजह से ही उनकी पत्नी की भी दर्दनाक मौत हो गई थी, जिससे उनके तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं.

अटलांटा कांस्टिट्यूशन मीडिया के मुताबिक प्रताप सिंह और उनकी पत्नी मयूरी नौ दिसंबर को न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड पर थे, ज्वालामुखी से लावा निकलना शुरू हुआ और दोनों उसकी चपेट में आ गए. मयूरी की 22 दिसंबर को मौत हो गई.

न्यूजीलैंड पुलिस ने बुधवार को पुष्टि की ज्वालामुखी से जलने की वजह से एक और व्यक्ति की मिडिलमोर अस्पताल में मौत हो गई.

न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार के मुताबिक सिंह का शव ऑकलैंड के अस्पताल में है.

पढ़ें : न्यूजीलैंड : ज्वालामुखी विस्फोट के बाद शवों को खोजने का अभियान जारी

डल्ब्ल्यूएसबीटीवी ने बताया कि दंपति के तीन बच्चे और मयूरी की मां पोत पर ही थे, इसलिए ज्वालामुखी से निकलने वाले लावे की चपेट में नहीं आए.

हालांकि, इस पर्यटक पोत पर सवार 47 लोगों में से 21 लोगों की मौत हो चुकी है.

उल्लखेनीय है कि सिंह गैर लाभकारी संस्था 'सेवा इंटरनेशनल' की अटलांटा शाखा के अध्यक्ष थे.

Intro:Body:

न्यूजीलैंड में ज्वालामुखी की चपेट में आने से भारतीय-अमेरिकी दंपति की मौत , तीन बच्चे अनाथ



वेलिंग्टन,  (भाषा) न्यूजीलैंड में ज्वालामुखी की चपेट में आने की वजह से जले भारतीय- अमेरिकी कारोबारी की मौत हो गई. इससे एक महीने पहले ज्वालामुखी की चपेट में आने की वजह से ही उनकी पत्नी की भी दर्दनाक मौत हो गई थी जिससे उनके तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं.



अटलांटा कांस्टिट्यूशन मीडिया के मुताबिक प्रताप सिंह और उनकी पत्नी मयूरी नौ दिसंबर को न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड पर थे जब ज्वालामुखी से लावा निकलना शुरू हुआ और उसकी चपेट में दोनों आ गए. मयूरी की 22 दिसंबर को मौत हो गई.



न्यूजीलैंड पुलिस ने बुधवार को पुष्टि की ज्वालामुखी से जलने की वजह से एक और व्यक्ति की मिडिलमोर अस्पताल में मौत हो गई.



न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार के मुताबिक सिंह का शव ऑकलैंड के अस्पताल में है.



डल्ब्ल्यूएसबीटीवी ने बताया कि दंपति के तीन बच्चे और मयूरी की मां पोत पर ही थे इसलिए ज्वालामुखी से निकलने वाले लावे की चपेट में नहीं आए.



हालांकि, इस पर्यटक पोत पर सवार 47 लोगों में से 21 लोगों की मौत हो चुकी है.



उल्लखेनीय है कि सिंह गैर लाभकारी संस्था 'सेवा इंटरनेशनल' की अटलांटा शाखा के अध्यक्ष थे.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.