ETV Bharat / international

यूक्रेन में युद्ध अपराधों के मामले में जांच शुरू करेंगे आईसीसी अभियोजक

अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक ने सोमवार को कहा कि उनकी यूक्रेन में मानवता के खिलाफ संभावित युद्ध अपराधों और अन्य अपराधों की 'जल्द से जल्द' जांच शुरू करने की योजना है.

ICC prosecutors to launch investigation into war crimes in Ukraine
यूक्रेन में युद्ध अपराधों के मामले में जांच शुरू करेंगे आईसीसी अभियोजक
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 11:31 AM IST

द हेग: अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक ने सोमवार को कहा कि उनकी यूक्रेन में मानवता के खिलाफ संभावित युद्ध अपराधों और अन्य अपराधों की 'जल्द से जल्द' जांच शुरू करने की योजना है. अभियोजक करीम खान ने एक बयान में कहा कि जांच में रूसी हमले के पहले किए गए कथित अपराधों की जांच की जाएगी.

उन्होंने कहा, 'हालिया दिनों में संघर्ष के विस्तार के मद्देनजर मेरा इरादा है कि इस जांच में यूक्रेन के किसी भी हिस्से में संघर्ष के किसी भी पक्ष द्वारा किए गए उन कथित अपराधों को भी शामिल किया जाएगा, जो मेरे कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.' अदालत ने रूस समर्थक यूक्रेनी प्रशासन द्वारा 2013-14 में कीव में किए गए यूक्रेन समर्थक प्रदर्शनों को हिंसक तरीके से दबाने से जुड़े अपराधों और क्रीमिया तथा पूर्वी यूक्रेन में कथित अपराधों की प्रारंभिक जांच पहले ही कर ली है. तत्कालीन आईसीसी अभियोजक फ़तू बेन्सूडा ने दिसंबर 2020 में कहा था कि जांच से संकेत मिले हैं कि यूक्रेन में 'मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध व्यापक स्तर पर किए गए हैं, जो अदालत के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.'

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने UN मिशन में शामिल 12 रुसी राजनयिकों को किया निष्कासित

खान ने कहा कि वह पूर्व अभियोजक द्वारा की गई जांच को फिर से खोलना चाहते हैं और इसमें पिछले सप्ताह यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से हुए अपराधों को भी शामिल किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाचेलेट ने कहा कि उनके कार्यालय ने पुष्टि की है कि बृहस्पतिवार से यूक्रेन में रूस के आक्रमण में सात बच्चों सहित 102 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 304 अन्य घायल हुए हैं. रूस और यूक्रेन अदालत के 123 सदस्य देशों में नहीं हैं, लेकिन यूक्रेन ने अदालत के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार किया है, जिसके कारण खान के पास जांच करने का अधिकार है. खान ने कहा कि उनका अगला कदम जांच शुरू करने के लिए अदालत के न्यायाधीशों से इसका प्राधिकार लेना होगा.
(पीटीआई-भाषा)

द हेग: अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक ने सोमवार को कहा कि उनकी यूक्रेन में मानवता के खिलाफ संभावित युद्ध अपराधों और अन्य अपराधों की 'जल्द से जल्द' जांच शुरू करने की योजना है. अभियोजक करीम खान ने एक बयान में कहा कि जांच में रूसी हमले के पहले किए गए कथित अपराधों की जांच की जाएगी.

उन्होंने कहा, 'हालिया दिनों में संघर्ष के विस्तार के मद्देनजर मेरा इरादा है कि इस जांच में यूक्रेन के किसी भी हिस्से में संघर्ष के किसी भी पक्ष द्वारा किए गए उन कथित अपराधों को भी शामिल किया जाएगा, जो मेरे कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.' अदालत ने रूस समर्थक यूक्रेनी प्रशासन द्वारा 2013-14 में कीव में किए गए यूक्रेन समर्थक प्रदर्शनों को हिंसक तरीके से दबाने से जुड़े अपराधों और क्रीमिया तथा पूर्वी यूक्रेन में कथित अपराधों की प्रारंभिक जांच पहले ही कर ली है. तत्कालीन आईसीसी अभियोजक फ़तू बेन्सूडा ने दिसंबर 2020 में कहा था कि जांच से संकेत मिले हैं कि यूक्रेन में 'मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध व्यापक स्तर पर किए गए हैं, जो अदालत के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.'

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने UN मिशन में शामिल 12 रुसी राजनयिकों को किया निष्कासित

खान ने कहा कि वह पूर्व अभियोजक द्वारा की गई जांच को फिर से खोलना चाहते हैं और इसमें पिछले सप्ताह यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से हुए अपराधों को भी शामिल किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाचेलेट ने कहा कि उनके कार्यालय ने पुष्टि की है कि बृहस्पतिवार से यूक्रेन में रूस के आक्रमण में सात बच्चों सहित 102 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 304 अन्य घायल हुए हैं. रूस और यूक्रेन अदालत के 123 सदस्य देशों में नहीं हैं, लेकिन यूक्रेन ने अदालत के अधिकार क्षेत्र को स्वीकार किया है, जिसके कारण खान के पास जांच करने का अधिकार है. खान ने कहा कि उनका अगला कदम जांच शुरू करने के लिए अदालत के न्यायाधीशों से इसका प्राधिकार लेना होगा.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.