ETV Bharat / international

आईसीसी अभियोजक ने यूक्रेन में संभावित युद्ध अपराधों की जांच शुरू की

अभियोजक करीम खान ने बताया कि अदालत के 39 सदस्य देशों ने जांच का अनुरोध किया, जिसके बाद उन्होंने जांच शुरू की। जब सदस्य देश किसी मामले में जांच का अनुरोध करते हैं, तो इस प्रक्रिया को 'रेफरल' कहा जाता है.

अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत
अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 8:52 AM IST

द हेग: अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक ने यूक्रेन में 2013 के बाद से हुए कथित युद्ध अपराधों, मानवता के खिलाफ अपराधों या नरसंहार के मामलों में बुधवार को जांच शुरू कर दी. रूस के हमले के बाद शुरू हुए संघर्ष भी इस जांच के दायरे में आएंगे. अभियोजक करीम खान ने बताया कि अदालत के 39 सदस्य देशों ने जांच का अनुरोध किया, जिसके बाद उन्होंने जांच शुरू की। जब सदस्य देश किसी मामले में जांच का अनुरोध करते हैं, तो इस प्रक्रिया को 'रेफरल' कहा जाता है.

खान ने एक बयान में कहा, इन रेफरल ने मेरे कार्यालय को 21 नंवबर, 2013 के बाद से यूक्रेन में स्थिति की जांच शुरू करने का अधिकार दे दिया है. इस जांच के दायरे में युद्ध अपराधों, मानवता के खिलाफ अपराध या किसी भी व्यक्ति द्वारा यूक्रेन के किसी भी हिस्से में किए गए नरसंहार के पुराने तथा मौजूदा आरोप शामिल होंगे.

पढ़ें: India Russia Relations: रूस ने भारत को दिया भरोसा, जारी रहेगी रक्षा सौदों की आपूर्ति

उन्होंने कहा, सबूत एकत्र करने का हमारा काम अब शुरू हो गया है.

पीटीआई-भाषा

द हेग: अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक ने यूक्रेन में 2013 के बाद से हुए कथित युद्ध अपराधों, मानवता के खिलाफ अपराधों या नरसंहार के मामलों में बुधवार को जांच शुरू कर दी. रूस के हमले के बाद शुरू हुए संघर्ष भी इस जांच के दायरे में आएंगे. अभियोजक करीम खान ने बताया कि अदालत के 39 सदस्य देशों ने जांच का अनुरोध किया, जिसके बाद उन्होंने जांच शुरू की। जब सदस्य देश किसी मामले में जांच का अनुरोध करते हैं, तो इस प्रक्रिया को 'रेफरल' कहा जाता है.

खान ने एक बयान में कहा, इन रेफरल ने मेरे कार्यालय को 21 नंवबर, 2013 के बाद से यूक्रेन में स्थिति की जांच शुरू करने का अधिकार दे दिया है. इस जांच के दायरे में युद्ध अपराधों, मानवता के खिलाफ अपराध या किसी भी व्यक्ति द्वारा यूक्रेन के किसी भी हिस्से में किए गए नरसंहार के पुराने तथा मौजूदा आरोप शामिल होंगे.

पढ़ें: India Russia Relations: रूस ने भारत को दिया भरोसा, जारी रहेगी रक्षा सौदों की आपूर्ति

उन्होंने कहा, सबूत एकत्र करने का हमारा काम अब शुरू हो गया है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.