पेरिस: विक्टर ह्यूगो की 'द हंचबैक ऑफ नोट्रे डेम' अमेजन की सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तकों में शामिल हो गई है. ये पुस्तक पहले नंबर पर पहुंच गई है. प्राचीनतम गिरजाघर में लगी आग बुझने के बाद जर्मन उपन्यास 'नोट्रे-डेम डी पेरिस' का मूल फ्रेंच संस्करण फ्रांस में सबसे तेजी से बिकने वाली पुस्तक बन गई.
पढे़ं : पेरिस का 800 साल पुराना ऐतिहासिक चर्च जलकर खाक
इसके अलावा ऐतिहासिक गल्प की दो उपश्रेणियों में अंग्रेजी में बिकने वाली नंबर एक किताब बन गई. कहानी का डिजनी एनिमेटेड संस्करण भी शीर्ष 10 पारिवारिक फिल्मों में पहुंच गया.
पढे़ं : निकारागुआ में संकट के बाद 60,000 लोग देश छोड़ भागे
इस घटना के संबंध में विशेषज्ञों ने चेताया है. उनका कहना है कि पेरिस में भीषण आग में तबाह हुए नोट्रे डेम के पुनर्निर्माण में दशकों लग सकते हैं.
वहीं नोट्रे डेम के सबसे वरिष्ठ पादरी ने उम्मीद जताई है कि कुछ ही सालों के अंदर यहां लोगों की चहल-पहल नजर आने लगेगी.