एथेंस: ग्रीस के जंगलों में कई जगह आग लगी है. आधिकारियों ने गर्म हवा और अत्यधिक तापमान को इस आग का कारण बताया है.
बता दें, ग्रीस की राजधानी एथेंस से उत्तर पश्चिम में 42 किमी दूर स्थित मैराथन शहर है. मैराथन क्लासिक रेस के पास के कुछ जंगली क्षेत्र तेज आग की लपटों में झुलस गए है.
ग्रीस प्राधिकरण ने इस सप्ताह तक गर्म हवा चलने का अनुमान लगाया है और राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है.
पढ़ेंः नीदरलैंड में भयानक चक्रवाती बवंडर, कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना
गौरतलब है, तेज हवा की वजह से आग काबू पाने से पहले ही काफी दूर तक फैल गई थी और आग आबादी वाले क्षेत्र के पास तक लग गई थी.
आपको बता दें, ग्रीस में हर साल गर्मियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं. आधिकांश आग लगने का कारण गर्म हवाएं होती हैं.
ग्रीस के मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह के मध्य तक ग्रीस में उच्च तापमान बना रहेगा.