लंदन: ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर स्थित ब्लेनहेम पैलेस में चोरों ने सोने के शौचालय पर ही हाथ साफ कर दिया. बता दें कि 18 कैरेट सोने से बने शौचालय की कीमत 50 लाख डॉलर (लगभग 35.5 करोड़ रुपये) से ज्यादा आंकी जा रही है.
इस शौचालय को आर्ट प्रदर्शनी में रखा गया था. गौरतलब है कि इस महल में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चित का जन्म हुआ था. बता दें कि इटली के कलाकार मौरीजियो कैटलान ने अपनी आर्ट प्रदर्शनी में इस शौचालय को रखा था.
पढ़ें: लंदन : ट्रांस प्राइड परेड रही हिट, सैकड़ों की संख्या में पहली बार शामिल हुए लोग
साथ ही पुलिस का कहना है कि सुबह 5 बजे से पहले टॉयलेट चोरी होने की जानकारी मिली. पुलिस के एक बयान के अनूसार घटना को अंजाम देने के बाद चोर वहां से स्थानीय समयानुसार करीब 4.50 बजे तक फरार हो गया था.
इस मामले में 66 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस टॉयलेट को 'अमेरिका' नाम से भी जाना जाता है. सबसे पहले न्यूयॉर्क सिटी में साल 2016 में गगेनहाइम में प्रदर्शित किया गया था.