ETV Bharat / international

ब्रिटेन में चोरी हुआ सोने का शौचालय, 'अमेरिका' नाम से था मशहूर !

ऑक्सफोर्डशायर में ब्लेनहेम पैलेस से सोने से बना एक टॉयलेट चोरी हो गया है. इसे 'अमेरिका' के नाम से भी जाना जाता है. इसकी कीमत जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान. जानें पूरा विवरण

ब्रिटेन के ब्लेनहेम पैलेस से सोने का कमोड चोरी
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 8:50 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:19 PM IST

लंदन: ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर स्थित ब्लेनहेम पैलेस में चोरों ने सोने के शौचालय पर ही हाथ साफ कर दिया. बता दें कि 18 कैरेट सोने से बने शौचालय की कीमत 50 लाख डॉलर (लगभग 35.5 करोड़ रुपये) से ज्यादा आंकी जा रही है.

इस शौचालय को आर्ट प्रदर्शनी में रखा गया था. गौरतलब है कि इस महल में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चित का जन्म हुआ था. बता दें कि इटली के कलाकार मौरीजियो कैटलान ने अपनी आर्ट प्रदर्शनी में इस शौचालय को रखा था.

ब्रिटेन में चोरी हुआ सोने का शौचालय

पढ़ें: लंदन : ट्रांस प्राइड परेड रही हिट, सैकड़ों की संख्या में पहली बार शामिल हुए लोग

साथ ही पुलिस का कहना है कि सुबह 5 बजे से पहले टॉयलेट चोरी होने की जानकारी मिली. पुलिस के एक बयान के अनूसार घटना को अंजाम देने के बाद चोर वहां से स्थानीय समयानुसार करीब 4.50 बजे तक फरार हो गया था.

इस मामले में 66 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस टॉयलेट को 'अमेरिका' नाम से भी जाना जाता है. सबसे पहले न्यूयॉर्क सिटी में साल 2016 में गगेनहाइम में प्रदर्शित किया गया था.

लंदन: ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर स्थित ब्लेनहेम पैलेस में चोरों ने सोने के शौचालय पर ही हाथ साफ कर दिया. बता दें कि 18 कैरेट सोने से बने शौचालय की कीमत 50 लाख डॉलर (लगभग 35.5 करोड़ रुपये) से ज्यादा आंकी जा रही है.

इस शौचालय को आर्ट प्रदर्शनी में रखा गया था. गौरतलब है कि इस महल में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चित का जन्म हुआ था. बता दें कि इटली के कलाकार मौरीजियो कैटलान ने अपनी आर्ट प्रदर्शनी में इस शौचालय को रखा था.

ब्रिटेन में चोरी हुआ सोने का शौचालय

पढ़ें: लंदन : ट्रांस प्राइड परेड रही हिट, सैकड़ों की संख्या में पहली बार शामिल हुए लोग

साथ ही पुलिस का कहना है कि सुबह 5 बजे से पहले टॉयलेट चोरी होने की जानकारी मिली. पुलिस के एक बयान के अनूसार घटना को अंजाम देने के बाद चोर वहां से स्थानीय समयानुसार करीब 4.50 बजे तक फरार हो गया था.

इस मामले में 66 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस टॉयलेट को 'अमेरिका' नाम से भी जाना जाता है. सबसे पहले न्यूयॉर्क सिटी में साल 2016 में गगेनहाइम में प्रदर्शित किया गया था.

ZCZC
PRI ESPL INT
.LONDON FES51
UK-GOLD-TOILET
Solid gold toilet stolen from English stately home
         London, Sept 14 (AFP) A gang of thieves on Saturday stole an 18-carat gold toilet from an art exhibition at Britain's Blenheim Palace, police said -- causing flooding to the World Heritage Site.
         The fully-functioning piece by Italian artist Maurizio Cattelan, dubbed "America", was once displayed at New York's Guggenheim museum and offered on loan to US President Donald Trump.
         A 66-year-old man has been arrested over the theft at the 18th-century stately home in Oxfordshire, where an exhibition of Cattelan works opened on Thursday.
         "The offenders broke into the palace overnight and left the scene at about 4.50am (0350 GMT). No-one was injured during the burglary," local police said.
         Detective Inspector Jess Milne said: "The piece of art that has been stolen is a high-value toilet made out of gold that was on display at the palace.
         "Due to the toilet being plumbed into the building, this has caused significant damage and flooding.
         "We believe a group of offenders used at least two vehicles during the offence.
         "The artwork has not been recovered at this time but we are conducting a thorough investigation to find it and bring those responsible to justice."          Blenheim Palace, a UNESCO World Heritage Site, was closed to the public on Saturday morning due to "an incident", but it did not give further details.
         The palace is home to the 12th duke of Marlborough and his family, and was also the birthplace of British wartime leader Winston Churchill. (AFP)
RUP
09141844
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.