लंदन : जुलियन असांजे की संगिनी स्टेला मोरिस ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विकीलीक्स के संस्थापक को माफ करने की अपील की है.
मोरिस ने अपने दो बच्चों का फोटो बृहस्पतिवार को ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, ये जुलियन के बेटे मैक्स और गैब्रियल हैं. उन्हें अपने पिता की जरूरत है. हमारे परिवार को फिर से एकसाथ रहने की आवश्यकता है.
मोरिस ने कहा कि असांजे उनके जेल ब्लॉक में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के कारण पिछले एक सप्ताह से उनकी कोठरी में ही बंद हैं.
अमेरिकी अभियोजकों ने असांजे को जासूसी के 17 आरोपों में अभ्यारोपित किया है और एक आरोप एक दशक पहले गुप्त अमेरिकी सैन्य दस्तावेजों के विकीलीक्स द्वारा प्रकाशन को लेकर कंप्यूटर के दुरुपयोग का है. इन आरोपों में उन्हें अधिकतम 175 साल की कैद हो सकती है.