ETV Bharat / international

WHO के महानिदेशक पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुने गए घेब्रेयियस

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक पद पर दूसरे कार्यकाल के लिए टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस को निर्विरोध चुना गया. WHO ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.

घेब्रेयियस
घेब्रेयियस
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:45 PM IST

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation-WHO) ने शुक्रवार को घोषणा की कि टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) को संगठन के प्रमुख पद के लिए निर्विरोध दोबारा चुना गया है. उनका दूसरा कार्यकाल पांच साल का होगा. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने यह घोषणा अगले कार्यकाल की दावेदारी की अंतिम तारीख 23 सितंबर समाप्त होने के बाद की है.

WHO के अगले महानिदेशक की औपचारिक घोषणा संगठन की अगले साल मई में होने वाली आम सभा की बैठक में होगी.

पढ़ें : कांगो में इबोला फैलने के दौरान यौन उत्पीड़न के 80 से अधिक मामले सामने आए : समिति

गौरतलब है कि घेब्रेयियस इथियोपियाई नागरिक हैं और WHO के महानिदेशक पद पर पहुंचने वाले पहले अफ्रीकी हैं. उनके निर्वाचन के दौरान कोविड-19 (covid-19) से निपटने में संगठन की जटिल प्रतिक्रिया रही. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस जीव विज्ञान और संक्रामक बीमारियों में प्रशिक्षित हैं. उन्होंने समुदाय स्वास्थ्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. वह पहले डब्ल्यूएचओ प्रमुख हैं जिनकी पृष्ठभूमि चिकित्सक की नहीं है.

इथियोपिया के पूर्व स्वास्थ्य और विदेश मंत्री टेड्रोस को नामांकन की मियाद खत्म होने से महज कुछ समय पहले फ्रांस और जर्मनी का समर्थन प्राप्त हुआ था. दोनों देशों ने उनका समर्थन करने की घोषणा की थी.

(पीटीआई-भाषा)

जिनेवा : विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation-WHO) ने शुक्रवार को घोषणा की कि टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) को संगठन के प्रमुख पद के लिए निर्विरोध दोबारा चुना गया है. उनका दूसरा कार्यकाल पांच साल का होगा. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने यह घोषणा अगले कार्यकाल की दावेदारी की अंतिम तारीख 23 सितंबर समाप्त होने के बाद की है.

WHO के अगले महानिदेशक की औपचारिक घोषणा संगठन की अगले साल मई में होने वाली आम सभा की बैठक में होगी.

पढ़ें : कांगो में इबोला फैलने के दौरान यौन उत्पीड़न के 80 से अधिक मामले सामने आए : समिति

गौरतलब है कि घेब्रेयियस इथियोपियाई नागरिक हैं और WHO के महानिदेशक पद पर पहुंचने वाले पहले अफ्रीकी हैं. उनके निर्वाचन के दौरान कोविड-19 (covid-19) से निपटने में संगठन की जटिल प्रतिक्रिया रही. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस जीव विज्ञान और संक्रामक बीमारियों में प्रशिक्षित हैं. उन्होंने समुदाय स्वास्थ्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. वह पहले डब्ल्यूएचओ प्रमुख हैं जिनकी पृष्ठभूमि चिकित्सक की नहीं है.

इथियोपिया के पूर्व स्वास्थ्य और विदेश मंत्री टेड्रोस को नामांकन की मियाद खत्म होने से महज कुछ समय पहले फ्रांस और जर्मनी का समर्थन प्राप्त हुआ था. दोनों देशों ने उनका समर्थन करने की घोषणा की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.