मिलान : तट पर आने के लिए मंजूरी के इंतजार में भूमध्य सागर में फंसे एक बचाव पोत पर सवार 800 प्रवासियों के लिए शनिवार को भोजन और कंबल पहुंचाए गए.
जर्मनी का बचाव पोत सी-आई4 बृहस्पतिवार को दक्षिणी इटली के द्वीप लैम्पेडुसा के लिए रवना हुआ था. उसने एक डूबती नौका से 400 प्रवासियों को बचाया था जिससे इस पोत पर सवार लोगों की संख्या दोगुनी हो गई.
यह पोत द्वीप से कुछ ही घंटे की दूरी पर था जब सी-आई4 के अधिकारियों ने कहा कि इटली ने पोत को अभी तक बंदरगाह पर आने की मंजूरी नहीं दी है. अधिकारियों ने बताया कि पोत पर सवार आधे लोग नाबालिग हैं जिनमें दस साल से कम उम्र के बच्चों के अलावा पांच गर्भवती महिलाएं शामिल हैं.
पोत तक सामान की आपूर्ति जर्मनी की दानदाता संस्था मिशन लाइफलाइन ने की है.
पढ़ें : सिएरा लियोन की राजधानी के पास तेल टैंकर विस्फोट, 92 लोगों की मौत