ETV Bharat / international

फ्रांस में निजी क्षेत्र के एक करोड़ कर्मचारी हुए बेरोजगार : श्रम मंत्री - आधे कर्मचारी हुए बेरोजगार

विश्वव्यापी महामारी कोरोना ने स्वास्थ्य के साथ-साथ लोगों की आय पर भी बुरा प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. उदाहरण के तौर पर फ्रांस में निजी क्षेत्र की कंपनियों के एक करोड़ से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं.

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 7:50 PM IST

पेरिस : कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों में उद्योग धंधे ठप हैं और हजारों लोग बेरोजगार हो रहे हैं. फ्रांस में भी निजी क्षेत्र की कंपनियों के एक करोड़ से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं. यानी निजी क्षेत्र के प्रत्येक दो कर्मचारियों में से एक को नौकरी से हटा दिया गया है.

हालांकि, बेरोजगार हुए इन कर्मचारियों को संकट के इस दौर में सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति का लाभ दिया जा रहा है. सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी.

फ्रांस के श्रम मंत्री मुरिएल पेनिकॉड ने बीएफएम टेलीविजन से कहा, 'फ्रांस में आज की तारीख में एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों को उनका वेतन सरकार की तरफ से दिया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि करीब 8 लाख 20 हजर नियोक्ताओं, या फिर यूं कह सकते हैं कि प्रत्येक दस में से छह से अधिक ने सरकार के सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आवेदन किया है. इस कार्यक्रम के तहत कारोबार में कमी की वजह से अस्थायी तौर पर काम से हटाये गये कर्मचारियों को उनके शुद्ध वेतन का 84 प्रतिशत तक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. यह संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.

पढ़ें : फ्रांस में कोरोना : संसद के निचले सदन ने 'आपातकालीन बजट' को दी मंजूरी

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने 17 मार्च को सामान्यत: कारोबार बंद रखने और देश में लोगों को घरों पर ही रहने का आदेश लागू किया था. उन्होंने तब इस बात पर जोर दिया कि किसी भी कंपनी को दिवालिया होने के जोखिम पर नहीं छोड़ा जाएगा. राष्ट्रपति मैक्रों की सरकार ने पिछले सप्ताह ही आर्थिक राहत पैकेज को बढ़ाकर 110 अरब यूरो कर दिया.

पेरिस : कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों में उद्योग धंधे ठप हैं और हजारों लोग बेरोजगार हो रहे हैं. फ्रांस में भी निजी क्षेत्र की कंपनियों के एक करोड़ से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं. यानी निजी क्षेत्र के प्रत्येक दो कर्मचारियों में से एक को नौकरी से हटा दिया गया है.

हालांकि, बेरोजगार हुए इन कर्मचारियों को संकट के इस दौर में सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति का लाभ दिया जा रहा है. सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी.

फ्रांस के श्रम मंत्री मुरिएल पेनिकॉड ने बीएफएम टेलीविजन से कहा, 'फ्रांस में आज की तारीख में एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों को उनका वेतन सरकार की तरफ से दिया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि करीब 8 लाख 20 हजर नियोक्ताओं, या फिर यूं कह सकते हैं कि प्रत्येक दस में से छह से अधिक ने सरकार के सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आवेदन किया है. इस कार्यक्रम के तहत कारोबार में कमी की वजह से अस्थायी तौर पर काम से हटाये गये कर्मचारियों को उनके शुद्ध वेतन का 84 प्रतिशत तक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. यह संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है.

पढ़ें : फ्रांस में कोरोना : संसद के निचले सदन ने 'आपातकालीन बजट' को दी मंजूरी

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने 17 मार्च को सामान्यत: कारोबार बंद रखने और देश में लोगों को घरों पर ही रहने का आदेश लागू किया था. उन्होंने तब इस बात पर जोर दिया कि किसी भी कंपनी को दिवालिया होने के जोखिम पर नहीं छोड़ा जाएगा. राष्ट्रपति मैक्रों की सरकार ने पिछले सप्ताह ही आर्थिक राहत पैकेज को बढ़ाकर 110 अरब यूरो कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.