ETV Bharat / international

अफगानिस्तान से चार हजार लोगों को निकाला : ब्रिटेन - अफगानिस्तान से चार हजार लोगों को निकाला

ब्रिटिश सैनिकों ने 13 अगस्त से अब तक लगभग चार हजार लोगों को अफगानिस्तान से निकाला है. ब्रिटिश सैनिकों द्वारा निकाले गए अधिकतर लोग अफगान हैं. जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में ब्रिटेन की मदद की है.

अफगानिस्तान से चार हजार लोगों को निकाला
अफगानिस्तान से चार हजार लोगों को निकाला
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 9:21 PM IST

लंदन : ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि देश के सशस्त्र बलों ने 13 अगस्त से अब तक लगभग चार हजार लोगों को अफगानिस्तान से निकाला है. हालांकि मंत्रालय ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन यह स्पष्ट है कि ब्रिटिश सैनिकों द्वारा निकाले गए अधिकतर लोग अफगान हैं. जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में ब्रिटेन की मदद की है.

इन चार हजार लोगों या ब्रिटिश नागरिकों के अलावा, लगभग पांच हजार अफगान सहयोगी, जैसे अनुवादकों और चालकों के वास्ते विमान में सीट निर्धारित की गई हैं.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि पिछले बुधवार तक ब्रिटेन 2,000 से अधिक अफगानों और ब्रिटेन के 300 या इससे अधिक नागरिकों को बाहर निकालने में सफल रहा था.

पढ़ें - अफगान संकट: अमेरिका ने लोगों को निकालने के लिए विमानन कंपनियों से मांगी मदद

मंत्रालय ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘ब्रिटिश नागरिकों और अफगान नागरिकों को सुरक्षित ढंग से निकालने के लिए हमारे सशस्त्र बल काबुल हवाईअड्डे पर अथक प्रयास कर रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि देश के सशस्त्र बलों ने 13 अगस्त से अब तक लगभग चार हजार लोगों को अफगानिस्तान से निकाला है. हालांकि मंत्रालय ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन यह स्पष्ट है कि ब्रिटिश सैनिकों द्वारा निकाले गए अधिकतर लोग अफगान हैं. जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में ब्रिटेन की मदद की है.

इन चार हजार लोगों या ब्रिटिश नागरिकों के अलावा, लगभग पांच हजार अफगान सहयोगी, जैसे अनुवादकों और चालकों के वास्ते विमान में सीट निर्धारित की गई हैं.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि पिछले बुधवार तक ब्रिटेन 2,000 से अधिक अफगानों और ब्रिटेन के 300 या इससे अधिक नागरिकों को बाहर निकालने में सफल रहा था.

पढ़ें - अफगान संकट: अमेरिका ने लोगों को निकालने के लिए विमानन कंपनियों से मांगी मदद

मंत्रालय ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘ब्रिटिश नागरिकों और अफगान नागरिकों को सुरक्षित ढंग से निकालने के लिए हमारे सशस्त्र बल काबुल हवाईअड्डे पर अथक प्रयास कर रहे हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.