ब्रसेल्स : सोफी विल्मस को बेल्जियम देश का नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है. वह बेल्जियम की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं हैं.
आपको बता दें, इससे पहले वह बजट मंत्री थी. इस आशय की घोषणा मौजूदा प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने की है.
हालांकि, 44 वर्षीय विल्मस को अभी किंग फिलिप द्वारा पद का शपथ ग्रहण कराया जाना है. आशा की जा रही है कि आज ही इस आशय की औपचारिक घोषणा की जाएगी.
पढ़ें : लंदन : ट्रक में 39 शव मिलने के सनसनीखेज मामले में तीन और लोग गिरफ्तार
गौरतलब है कि मिशेल एक दिसंबर से यूरोपीयन काउंसिल के प्रमुख का पद संभालने वाले हैं, इसलिए देश में नये प्रधानमंत्री की जरूरत पड़ी है.