ETV Bharat / international

फ्रांस की परमाणु पनडुब्बी में लगी आग 14 घंटे बाद बुझी - Fire in Frances nuclear submarine

फ्रांस में पनडुब्बी में आग लग गई. आग पर दमकलकर्मियों ने 14 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद काबू पाया गया.

fire-in-frances-nuclear-submarine-extinguished-after-14-hours
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:12 PM IST

पेरिस : फ्रांस की परमाणु पनडुब्बी पर पुनरोद्धार के दौरान लगी आग पर दमकलकर्मियों ने 14 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद काबू पाया.

रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है और कहा कि आग के कारण रेडियोधर्मिता के प्रसार का जोखिम 'शून्य' है क्योंकि जनवरी में शुरू हुए मरम्मत के काम से पहले ही इस पनडुब्बी से परमाणु ईंधन और हथियार हटा दिए गए थे.

मंत्रालय ने कहा कि तीन अलग-अलग आकस्मिक सेवाओं के 100 दमकलकर्मियों और विशेषज्ञ पनडुब्बी दल को आग पर काबू पाने में 14 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह पोत पूरी तरह से बर्बाद होने से बच गया या नहीं.

मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह आग शुक्रवार सुबह टोउलोन नौसैनिक बंदरगाह पर लगी और इसे आधी रात के बाद बुझाया जा सका.

क्षेत्रीय नौवहन प्राधिकरण ने कहा कि पोत में सवार सभी कर्मियों और नाविकों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

अधिकारियों ने कहा कि पर्ले नाम की यह पनडुब्बी 1993 में सेवा में आई थी.

पेरिस : फ्रांस की परमाणु पनडुब्बी पर पुनरोद्धार के दौरान लगी आग पर दमकलकर्मियों ने 14 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद काबू पाया.

रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है और कहा कि आग के कारण रेडियोधर्मिता के प्रसार का जोखिम 'शून्य' है क्योंकि जनवरी में शुरू हुए मरम्मत के काम से पहले ही इस पनडुब्बी से परमाणु ईंधन और हथियार हटा दिए गए थे.

मंत्रालय ने कहा कि तीन अलग-अलग आकस्मिक सेवाओं के 100 दमकलकर्मियों और विशेषज्ञ पनडुब्बी दल को आग पर काबू पाने में 14 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह पोत पूरी तरह से बर्बाद होने से बच गया या नहीं.

मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि यह आग शुक्रवार सुबह टोउलोन नौसैनिक बंदरगाह पर लगी और इसे आधी रात के बाद बुझाया जा सका.

क्षेत्रीय नौवहन प्राधिकरण ने कहा कि पोत में सवार सभी कर्मियों और नाविकों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

अधिकारियों ने कहा कि पर्ले नाम की यह पनडुब्बी 1993 में सेवा में आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.