मॉस्को : साइबेरिया के एक नर्सिंग होम में आग लगने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. रूसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं, एक अलग हादसे में साइबेरियाई शहर नॉरिल्स्क में एक हिमस्खलन की चपेट में आने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई.
हिमस्खलन की घटना में दंपती और नवजात बच्चों के शव मिले.
आग की घटना को लेकर देश की शीर्ष अपराध जांच एजेंसी 'इन्वेस्टिगेटिव कमेटी' ने बताया कि आग पश्चिमी साइबेरिया के त्यूमेन इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम में शनिवार को लगी. घटना में एक व्यक्ति झुलस गया है.
बोरोवस्की शहर में बुजुर्गों की देखरेख के लिए बने इस आवास के मालिक को पुलिस ने सुरक्षा प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें- साइबेरियन पक्षियों के लिए ठिकाना बन रहा यह पक्षी अभ्यारण
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह आवास पंजीकृत भी नहीं था.