ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ कार्यकारी आयोग ने ब्लॉक के व्यापार प्रमुख के रूप में लातविया के अनुभवी उपराष्ट्रपति वाल्दिस दॉमब्रोवस्किस के नाम का प्रस्ताव किया है. आयरलैंड के फिल हॉगन के इस्तीफे के बाद डॉमब्रोवस्किस का नाम इस पद के लिए आगे बढ़ाया गया है.
यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन ने यह घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने आयकलैंड की खाली हुई सीट के लिए यूरोपीय संसद के दिग्गज मैरीड मैकगिनेस के नाम का प्रस्ताव किया है. हॉगन ने 26 अगस्त को इस्तीफा दिया था. उसके बाद से दॉमब्रोवस्किस अस्थायी रूप से यह पद संभाल रहे हैं.
पढ़ें: यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद दो ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने चीन छोड़ा
उर्सुला ने कहा कि, 'दॉमब्रोवस्किस अब ऐसे महत्वपूर्ण पद पर हैं, जिसमें उन्हें अमेरिका, चीन और ब्रेक्जिट के बाद के ब्रिटेन से संपर्क रखना होगा. इन तीनों के साथ रोजाना के आधार पर संपर्क रखने की जरूरत होती है.'