ETV Bharat / international

सीमा खोलने पर सहमत हुए यूरोपीय संघ के नेता, यात्राएं सीमित करने पर दिया जोर - यूरोपीय रोग निवारण एवं नियंत्रण केंद्र

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच यूरोपीय संघ के नेताओं ने सीमा खोलने पर सहमती दे दी है. कोरोना के मामलों को रोकने के लिए उन्होंने गैर-जरूरी यात्राओं को सीमित करने के साथ वायरस में बदलाव पर नजर रखने और लॉकडाउन जैसी पाबंदियों पर जोर दिया.

EU leader
EU leader
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 3:07 PM IST

ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (ईयू) के नेता वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुए सम्मेलन में सीमाएं खुली रखने पर सहमत हो गए. हालांकि, उन्होंने कोरोना वायरस के नए स्वरूपों के प्रसार पर रोकथाम के लिए और उपाय करने पर जोर दिया.

ईयू के शीर्ष रोग नियंत्रण अधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या और मौतों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है. वायरस में बदलाव के बाद इसके नए स्वरूपों पर गंभीर चिंता जताई. ईयू के 27 नेताओं ने गैर-जरूरी यात्राओं को सीमित करने और वायरस में बदलाव पर नजर रखने और लॉकडाउन जैसी पाबंदियों पर जोर दिया.

इन नेताओं ने समूचे ईयू में संक्रमण से हो रही मौत पर चिंता जताई, हालांकि गैर जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध लगाई जाए या नहीं इस पर वे तत्काल सहमत नहीं हुए.

पढ़ें- यूरोपीय संघ की रूस के विपक्षी नेता नवेलनी को रिहा करने की मांग

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि यात्रा से बचा जाए, लेकिन इसे तुरंत लागू नहीं किया जा सकता है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन देर लेयेन ने सीमाएं खोले रखने पर जोर दिया ताकि पाबंदियां लगाए जाने के दौरान भी सामान की आवाजाही सुगमता से हो.

कोविड-19 महामारी से यूरोपीय यूनियन के देशों में करीब चार लाख लोगों की मौत हुई है. यूरोपीय रोग निवारण एवं नियंत्रण केंद्र (ईसीडीसी) की प्रमुख एंड्रिया एम्मॉन ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों से अस्पतालों पर बोझ बढ़ेगा और सभी आयुवर्ग के लोगों विशेषकर बजुर्गों में मौत का खतरा भी बढ़ेगा.

सम्मेलन से पहले प्रकाशित एक अध्ययन में ईसीडीसी ने ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से वायरस के नए स्वरूपों के उभरने को लेकर चिंता जताई.

ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (ईयू) के नेता वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुए सम्मेलन में सीमाएं खुली रखने पर सहमत हो गए. हालांकि, उन्होंने कोरोना वायरस के नए स्वरूपों के प्रसार पर रोकथाम के लिए और उपाय करने पर जोर दिया.

ईयू के शीर्ष रोग नियंत्रण अधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या और मौतों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है. वायरस में बदलाव के बाद इसके नए स्वरूपों पर गंभीर चिंता जताई. ईयू के 27 नेताओं ने गैर-जरूरी यात्राओं को सीमित करने और वायरस में बदलाव पर नजर रखने और लॉकडाउन जैसी पाबंदियों पर जोर दिया.

इन नेताओं ने समूचे ईयू में संक्रमण से हो रही मौत पर चिंता जताई, हालांकि गैर जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध लगाई जाए या नहीं इस पर वे तत्काल सहमत नहीं हुए.

पढ़ें- यूरोपीय संघ की रूस के विपक्षी नेता नवेलनी को रिहा करने की मांग

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि यात्रा से बचा जाए, लेकिन इसे तुरंत लागू नहीं किया जा सकता है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन देर लेयेन ने सीमाएं खोले रखने पर जोर दिया ताकि पाबंदियां लगाए जाने के दौरान भी सामान की आवाजाही सुगमता से हो.

कोविड-19 महामारी से यूरोपीय यूनियन के देशों में करीब चार लाख लोगों की मौत हुई है. यूरोपीय रोग निवारण एवं नियंत्रण केंद्र (ईसीडीसी) की प्रमुख एंड्रिया एम्मॉन ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामलों से अस्पतालों पर बोझ बढ़ेगा और सभी आयुवर्ग के लोगों विशेषकर बजुर्गों में मौत का खतरा भी बढ़ेगा.

सम्मेलन से पहले प्रकाशित एक अध्ययन में ईसीडीसी ने ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका से वायरस के नए स्वरूपों के उभरने को लेकर चिंता जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.