ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ ने बेलारूस के विमानों पर ईयू के सदस्य देशों के हवाई क्षेत्र से गुजरने पर पाबंदी लगा दी है. पिछले महीने सत्ता के आलोचक पत्रकार की गिरफ्तारी के लिए रेयानएयर यात्री विमान को जबरन बेलारूस में उतारे जाने की घटना के बाद ईयू ने यह कदम उठाया है.
यूरोपीय संघ (ईयू) ने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि उसके 27 सदस्य देश, बेलारूस से संचालित होने वाले किसी भी विमान को इलाके में उतरने या हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं देंगे.
ये भी पढे़ं : श्रीलंका में डूबे पोत से समुद्री जीवन पर गंभीर खतरा, तेल रिसाव रोकने में जुटे अधिकारी
बेलारूस के वायु यातायात नियंत्रकों ने 23 मई को रेयान एयर के विमान के चालक दल से बम का खतरा होने के चलते उसे उतारने को कहा था. इसके बाद विमान को बेलारूस की राजधानी मिंस्क में विमान को उतरने को मजबूर किया गया.
विमान के उतरने के बाद पत्रकार रमण प्रातासेविच को गिरफ्तार कर लिया गया. कई देशों ने बेलारूस की इस कार्रवाई की निंदा की.
(पीटीआई-भाषा)