ETV Bharat / international

ब्रेक्जिट के बाद नई सीमा तलाशने में जुटा इंग्लैंड का गांव - मेरशाम गांव

सेविंगटन गांव में हर समय बुलडोजर, ट्रक, सीमेंट को मिलाने वाली मशीनों की आवाजें सुनाई देती हैं. मेरशाम गांव के रहने वाले एक निवासी को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसा हो सकता है.

village of england after brexit
4 साल बाद भी 'ब्रेक्जिट' पर स्थिति स्पष्ट नहीं
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:14 PM IST

सेविंगटन (इंग्लैंड): ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में मतदान करने के चार साल बाद भी ब्रेक्जिट पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन 'इंग्लैंड के बाग' के नाम से मशहूर काउंटी (प्रशासनिक इकाई) इससे इतर मामले में ठोस कदम उठा रही है.

लगातार सुनाई पड़ रहा मशीनों का शोर

पुराने शाह बलूत और सदाबहार के पेड़ों से घिरे मध्यकालीन सेंट मैरी चर्च वाले सेविंगटन गांव में बुलडोजर, ट्रक, सीमेंट और गिट्टी को मिलाकर कंक्रीट में तब्दील करने वाली मशीनों का शोर सुनाई दे रहा है. इस गांव में उस स्थान पर ढांचा खड़ा किया जा रहा है, जो यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन के बीच नई सीमा होगी. यहां पर एक बार में दो हजार ट्रकों को सीमा में प्रवेश के लिए अनुमति देने के लिए सीमा चौकी स्थापित की जाएगी. हालांकि, इसके लिए स्थानीय लोगों से कोई सहमति नहीं ली गई और ब्रेक्जिट के समर्थक रहे इलाके में भी यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के प्रति समर्थन में कमी आ रही है.

पढ़ें: यूरोपीय संघ ने ब्रेक्जिट विधेयक को लेकर ब्रिटेन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की

60 फीसदी लोगों ने किया था समर्थन
सेविंगटन से 20 मिनट की पैदल दूरी पर रहने वाले मेरशाम गांव निवासी शैरोन स्वानडेल ने कहा कि लोगों को यह तब पता चला जब फुटपाथ को बंद कर दिया गया. निर्माण कार्य के लिए इस रास्ते को बंद करने की वजह से अब लोगों को 6.4 किलोमीटर चलकर आना पड़ता है. सेविंगटन गांव केंट कांउटी में आता है और वर्ष 2016 में हुए जनमत संग्रह में 60 प्रतिशत लोगों ने ब्रेक्जिट (ईयू से अलग होने का) का समर्थन किया था. स्वानडेल ने कहा कि उन लोगों के दिमाग में ट्रकों को रोके जाने और सीमा शुल्क चौकी स्थापित होने का विचार नहीं आया था.

हर साल गुजरते हैं 40 लाख ट्रक

गौरतलब है कि, ब्रिटेन के दो संपन्न गांव सेविंगटन और मेरशाम, फ्रांस से जोड़ने वाले चैनल ट्यूब मार्ग से 24 किलोमीटर दूर हैं, जबकि महज 32 किलोमीटर की दूरी इन दोनों गांवों से ब्रिटेन के सबसे बड़े फेरी बंदरगाह डोवर की है. इन दोनों मार्गों से सालाना 40 लाख ट्रक सभी तरह के आवश्यक सामानों के साथ यहां से गुजरते हैं.

सेविंगटन (इंग्लैंड): ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में मतदान करने के चार साल बाद भी ब्रेक्जिट पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन 'इंग्लैंड के बाग' के नाम से मशहूर काउंटी (प्रशासनिक इकाई) इससे इतर मामले में ठोस कदम उठा रही है.

लगातार सुनाई पड़ रहा मशीनों का शोर

पुराने शाह बलूत और सदाबहार के पेड़ों से घिरे मध्यकालीन सेंट मैरी चर्च वाले सेविंगटन गांव में बुलडोजर, ट्रक, सीमेंट और गिट्टी को मिलाकर कंक्रीट में तब्दील करने वाली मशीनों का शोर सुनाई दे रहा है. इस गांव में उस स्थान पर ढांचा खड़ा किया जा रहा है, जो यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन के बीच नई सीमा होगी. यहां पर एक बार में दो हजार ट्रकों को सीमा में प्रवेश के लिए अनुमति देने के लिए सीमा चौकी स्थापित की जाएगी. हालांकि, इसके लिए स्थानीय लोगों से कोई सहमति नहीं ली गई और ब्रेक्जिट के समर्थक रहे इलाके में भी यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के प्रति समर्थन में कमी आ रही है.

पढ़ें: यूरोपीय संघ ने ब्रेक्जिट विधेयक को लेकर ब्रिटेन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की

60 फीसदी लोगों ने किया था समर्थन
सेविंगटन से 20 मिनट की पैदल दूरी पर रहने वाले मेरशाम गांव निवासी शैरोन स्वानडेल ने कहा कि लोगों को यह तब पता चला जब फुटपाथ को बंद कर दिया गया. निर्माण कार्य के लिए इस रास्ते को बंद करने की वजह से अब लोगों को 6.4 किलोमीटर चलकर आना पड़ता है. सेविंगटन गांव केंट कांउटी में आता है और वर्ष 2016 में हुए जनमत संग्रह में 60 प्रतिशत लोगों ने ब्रेक्जिट (ईयू से अलग होने का) का समर्थन किया था. स्वानडेल ने कहा कि उन लोगों के दिमाग में ट्रकों को रोके जाने और सीमा शुल्क चौकी स्थापित होने का विचार नहीं आया था.

हर साल गुजरते हैं 40 लाख ट्रक

गौरतलब है कि, ब्रिटेन के दो संपन्न गांव सेविंगटन और मेरशाम, फ्रांस से जोड़ने वाले चैनल ट्यूब मार्ग से 24 किलोमीटर दूर हैं, जबकि महज 32 किलोमीटर की दूरी इन दोनों गांवों से ब्रिटेन के सबसे बड़े फेरी बंदरगाह डोवर की है. इन दोनों मार्गों से सालाना 40 लाख ट्रक सभी तरह के आवश्यक सामानों के साथ यहां से गुजरते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.