ETV Bharat / international

तीसरी लहर के प्रारंभिक चरण में है ब्रिटेन, वैज्ञानिक ने दी चेतावनी

ब्रिटिश सरकार को भारतीय मूल के एक मशहूर वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के प्रारंभिक चरण में है.

तीसरी लहर
तीसरी लहर
author img

By

Published : May 31, 2021, 8:57 PM IST

लंदन : सरकार के न्यू एंड इमर्जिंग रेस्पिरेटरी वायरस थ्रेट एडवाइजरी ग्रुप (नर्वटैग) के सदस्य और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि गुप्ता ने कहा कि वैसे तो नये मामले अपेक्षाकृत कम हैं, लेकिन कोविड-19 के बी.1.617 स्वरूप ने (संक्रमण के) 'तेजी से बढ़ने' के संकेत दिए हैं. यह खबर बीबीसी ने सोमवार को दी है.

आपकाे बता दें कि ब्रिटेन में रविवार को लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 3000 से अधिक नये मामले सामने आये थे. उससे पहले ब्रिटेन ने 12 अप्रैल के बाद यह आंकड़ा पार नहीं किया है. भारतीय मूल के वैज्ञानिक गुप्ता ने प्रधानमंत्री से 21 जून से लॉकडाउन हटाने की योजना को कुछ हफ्ते के लिए टालने की अपील की है.

देश में कोविड-19 के कुल मामले 4,499,939 तक पहुंच गये हैं और अब तक 1,28,043 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. गुप्ता ने कहा कि ब्रिटेन पहले से तीसरी लहर की गिरफ्त में है और तीन चौथाई नये मामलों में कोरोना वायरस का वह स्वरूप मिला है जो भारत में सामने आया.

उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले, तो कम हैं लेकिन सभी लहरें कम आंकड़े से ही शुरू होती हैं, लेकिन बाद में वे विस्फोटक हो जाती हैं, इसलिए यह अहम तत्व है कि हमें यहां जो दिख रहा है वह शुरुआती लहर है.

इसे भी पढ़ें : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ने कहा, कोविड-19 अभी बना रहेगा, सीमा खोलने का जताया संकल्प

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में जितने लोगों को टीका लगा है, उस हिसाब से शायद इस लहर को पिछली लहरों की तुलना में सशक्त रूप से सामने आने में वक्त लगेगा.

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : सरकार के न्यू एंड इमर्जिंग रेस्पिरेटरी वायरस थ्रेट एडवाइजरी ग्रुप (नर्वटैग) के सदस्य और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि गुप्ता ने कहा कि वैसे तो नये मामले अपेक्षाकृत कम हैं, लेकिन कोविड-19 के बी.1.617 स्वरूप ने (संक्रमण के) 'तेजी से बढ़ने' के संकेत दिए हैं. यह खबर बीबीसी ने सोमवार को दी है.

आपकाे बता दें कि ब्रिटेन में रविवार को लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 3000 से अधिक नये मामले सामने आये थे. उससे पहले ब्रिटेन ने 12 अप्रैल के बाद यह आंकड़ा पार नहीं किया है. भारतीय मूल के वैज्ञानिक गुप्ता ने प्रधानमंत्री से 21 जून से लॉकडाउन हटाने की योजना को कुछ हफ्ते के लिए टालने की अपील की है.

देश में कोविड-19 के कुल मामले 4,499,939 तक पहुंच गये हैं और अब तक 1,28,043 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है. गुप्ता ने कहा कि ब्रिटेन पहले से तीसरी लहर की गिरफ्त में है और तीन चौथाई नये मामलों में कोरोना वायरस का वह स्वरूप मिला है जो भारत में सामने आया.

उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले, तो कम हैं लेकिन सभी लहरें कम आंकड़े से ही शुरू होती हैं, लेकिन बाद में वे विस्फोटक हो जाती हैं, इसलिए यह अहम तत्व है कि हमें यहां जो दिख रहा है वह शुरुआती लहर है.

इसे भी पढ़ें : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ने कहा, कोविड-19 अभी बना रहेगा, सीमा खोलने का जताया संकल्प

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में जितने लोगों को टीका लगा है, उस हिसाब से शायद इस लहर को पिछली लहरों की तुलना में सशक्त रूप से सामने आने में वक्त लगेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.