वॉशिंगटन : कोरोना वायरस का पूरी दुनिया में कहर है. अमेरिका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बुधवार को चार हजार के पार पहुंच गई. जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 4,076 तक पहुंच गई है, जो कि शनिवार को दर्ज की गई संख्या से दोगुना है. शनिवार को मृतकों की संख्या 2,010 थी.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 202 देशों में यह वायरस फैल चुका है. विश्वभर में 8,58,892 लोग इससे संक्रमित हैं और 42,158 लोगों की मौत हो चुकी है. 203 देशों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है.
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81,518 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 3305 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है.
यूरोप में 30 हजार से ज्यादा मौतें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप में कोरोना वायरस महामारी से 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
आधिकारिक आंकड़ों के यूरोप में 4,58,601 मामलों में से रिकॉर्ड कुल 30,063 लोगों की मौत हुई है.
इटली में सबसे अधिक मौतें हुई है जहां 12,428 लोग मारे गए है. इसके बाद स्पेन में 8,189 और फ्रांस में 3,523 लोगों की मौत हुई है.
ईरान में मृतकों का आंकड़ा तीन हजार के पार
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन हजार ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
स्पेन में नौ हजार से ज्यादा मौतें
स्पेन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण 864 मौतें हुईं. ताजा आंकड़े सामने आने के बाद देश में मरने वालों की संख्या 9000 के पार पहुंच गई है.