वॉशिंगटन : कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया त्रस्त है. चीन के शहर वुहान से निकली इस महामारी से वर्तमान में 41 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. इस लाइलाज बीमारी से अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी के बीच दुनियाभर के वैज्ञानिक इस वायरस की दवा खोजने में जुटे हुए हैं.
कोरोना (कोविड-19) वायरस के संक्रमण से अब तक दो लाख 83 हजार 868 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 41 लाख 81 हजार 181 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.
एक्टिव केस और ठीक हो चुके मरीज-
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में पूरे विश्व में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 24 लाख 38 हजार 65 है.
आंकड़े बताते हैं कि इस खतरनाक बीमारी से अब तक 14 लाख 93 हजार 448 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं.
इन देशों में कोरोना का कहर -
अमेरिका
कोरोना ने विश्व के अधिकांश देशों को अपनी चपेट में ले रखा है. सबसे अधिक अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख 67 हजार 638 है.
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 80 हजार 787 तक जा पहुंची है. यहां मामला लगातार बढ़ रहा है. वहीं दो लाख 56 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.
स्पेन
स्पेन में कोरोना वायरस का कहर जारी है. यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,621 हो गई है. वहीं 264,663 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. स्पेन में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 176,439 है.
ब्रिटेन
ब्रिटने में भी कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डाला है. यहां इस वायरस के कारण 31,855 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 219,183 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
इटली
विश्व के अन्य देशों की तरह इटली में भी कोरोना वायरस ने अधिक कहर बरपाया है. यहां अब तक 30,560 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. वहीं यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 219,070 तक जा पहुंची है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 105,186 है.
रूस
रूस में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,915 है. यह आंकड़ा अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है. हालांकि यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 209,688 है. वहीं 34,306 कोरोना के मरीज ठीक हो गए हैं.
फ्रांस
फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 26,380 है. वहीं इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 176,970 है. वहीं 567,210 लोग इस बीमारी से ठीक होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं.
जर्मनी
जर्मनी में भी कोरोना वायरस के कहर से लोग त्रस्त है. यहां कोविड-19 171,879 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 7,569 है.
बांग्लादेश
बांग्लादेश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 228 है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,657 तक जा पहुंची है.
जापान
जापान में कोरना संक्रमित मरीजों की संख्या 15,777 है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 624 है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान में भी कोरोना पॉजिटिव के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या30,941 है वहीं मरने वालों का आंकड़ा 667 है.
ब्राजील
ब्राजील में 11,123 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 162,699 है.
सऊदी अरब
सऊदी अरब में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 246 है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 39,048 है. इस देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या काफी कम है.
बेल्जियम
बेल्जियम में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 53,081 है. वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,656 है.
कनाडा
कनाडा में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 68,848 है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,870 है.
तुर्की
तुर्की में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,786 है. इस देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 138,657 है.
ईरान
ईरान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 107,603 है. वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,640 हो गई है.
कोरोना से अधिकांश देश पीड़ित हैं. अमेरिका को इस वायरस से सबसे अधिक मानवीय क्षति हुई है. भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि भारत में लॉकडाउन से काफी फायदा हुआ है. दुनिया के अन्य देश भारत के इस कदम की सराहना कर रहा है. अब इन सबके बीच विश्व की अर्थव्यवस्था को कैसे ठीक किया जाए, इस सवाल पर देश के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री मंथन कर रहे हैं. क्योंकि कोरोना महामारी से विश्व की अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई है, जिसे फिर से पटरी पर लाना आवश्यक हो गया है.