वॉशिंगटन : पूरा विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है. दुनियाभर में 10,98,762 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 59,172 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. बता दें कि 228,923 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
अमेरिका
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 1,480 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. यह किसी देश में एक दिन में मारे गए लोगों की दुनिया में सर्वाधिक संख्या है. अमेरिका में इस संक्रामक रोग से अब तक 7,406 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से देश में दो लाख 77 हजार लोग संक्रमित हैं.
यूरोप में 40 हाजार से ज्यादा मौतें
- यूरोप में कोरोना वायरस महामारी से 40,000 से अधिक लोगों की जान चली गई. इनमें से तीन चौथाई से अधिक लोग इटली, स्पेन और फ्रांस में मारे गए. यूरोप में 40,768 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो गई.
- यूरोप महाद्वीप में इस वायरस के अबतक 574,525 मामले सामने आए. इस महाद्वीप पर कोविड-19 की सबसे अधिक मार पड़ी है.
- इटली और स्पेन दुनिया में इस बीमारी से सबसे अधिक प्रभावित देश हैं. इस वायरस से इटली में अबतक 14681 और स्पेन में 10,935 मौतें हुई हैं. फ्रांस में इस बीमारी के 5,387 मरीज अपनी जान गंवा बैठे.
पाकिस्तान में 2500 के करीब संक्रमित
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले शुक्रवार को 2,500 के करीब पहुंच गए. इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि कोई भी यकीन से नहीं कह सकता है कि कोविड-19 महामारी कब खत्म होगी.
नेपाल में तीन और संक्रमित
नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश से कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नए केस आए हैं. उनमें से दो ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी और तीसरा रोगी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था.