वॉशिंगटन. वैश्विक महमारी कोरोना वायरस ने दुनिया के अधिकांश देशों को अपनी चपेट में ले रखा है. अब तक इस महामारी से 40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं. मरने वालों का आंकड़ा भी दो लाख से ज्यादा है. हालांकि 13 लाख से अधिक संक्रमित मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जो कि विश्व के लिए एक अच्छा संकेत है. वहीं दुनियाभर के डॉक्टर, वैज्ञानिक इस महामारी से बचने का इलाज खोज रहे हैं.
अमेरिका, भारत सहित विश्व के तमाम देश इस महामारी को खत्म करने के लिए वैक्सीन की खोज में जुटे हुए हैं. आशा है कि जल्द ही इस बीमारी का इलाज लोगों तक पहुंचें.
कोरोना संकट काल में पूरे विश्व के पास बस एक ही मुद्दा है, कोविड-19 महामारी को खत्म करना और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना. क्योंकि हम इस महमारी की वजह से आर्थिक तौर पर हम पिछड़ते जा रहे हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक पूरे विश्व में अभी कोरोना के 2350913 एक्टिव केस हैं.
पूरे विश्व में कोरोना से सबसे अधिक नुकसान अमेरिका को हुआ है. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व के सभी नेताओं से कोरोना संकट और अर्थव्यवस्था पर चर्चा की.
विश्व में कोरोना का कहर-
अमेरिका
अमेरिका कोरना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां इस महामारी से अब तक 78 हजार 616 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वायरस से 13 लाख 22 हजार 163 लोग संक्रमित हैं. आंकड़ो के मुताबिक इस बीमारी से 2 लाख 23 हजार 749 लोग ठीक हो चुके हैं.
स्पेन
स्पेन में दो लाख 26 हजार 117 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. यहां मरने वालों की संख्या 26 हजार 299 तक जा पहुंची है. यहां अब तक 168,408 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
इटली
इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हजार 201 हो गई है. यहां 217,185 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. वहीं 99,023 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं.
ब्रिटेन
ब्रिटेन में कोरोना ने काफी कहर बरपाया है. यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हजार 241 पहुंच गई है. ब्रिटेन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 211,364 है.
रूस
रूस मे कोरोना से मरने वालों की संख्या काफी कम है. यहां अब तक 1,723 लोगों की मौत हुई है. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या187,859 है.
ब्राजील
ब्राजील में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7,510 है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 146,894 हो गई है.
ईरान
ईरान में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,541 हो गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 104,691 तक जा पहुंची है.
पाकिस्तान
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 618 है और संक्रमितों की संख्या 27,474 तक जा पहुंची है.
स्वीडन
स्वीडन देश में अब तक 3,175 लोग कोरोना से मारे गए हैं. वहीं यहां सक्रमितों की संख्या 25 हजारा 265 है.
सिंगापुर
सिंगापुर में कोरोना का कहर काफी कम है. यहां मरने वालों की संख्या 20 है जबकि इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 21,707 है.
कतर
कतर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,201 है. यहां मरने वालों की संख्या 12 है. जो कि अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है.