पेरिस : दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या शनिवार को 150,000 से अधिक हो गई. इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 151,797 पहुंच गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 137 देशों में 5,764 मौतें हुई हैं.
दुनियाभर में कोरोना मामलों की अपडेट :
- स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ की पत्नी बेगोना गोमेज़ को नोवल कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाया गया है.
- चीन में कोरोना वायरस के रविवार को 16 नए आयातित मामले और चार नए घरेलू मामले दर्ज किए गए.
- चीनी मुख्यभूमि में इस संक्रमण के कारण 10 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 3,199 हो गई है. सभी 10 लोगों की मौत वुहान में हुई है.
- इटली की तरह स्पेन में भी कोरोना के संक्रमण पर काबू पाने के लिए बंदी लागू कर दी है. इटली में शनिवार को संक्रमण के 3,497 नए मामले दर्ज किए गये.
- इस बीच, सिंगापुर में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 212 हो गई है. इन 12 में से नौ मरीज विदेशों में घूमने के दौरान संक्रमित हुए थे.
- वहीं, अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को संक्रमण से बचाने के लिए व्हाइट हाउस आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के शरीर के तापमान की जांच करने का फैसला किया है.
- रूस ने भी विदेशियों के लिए पोलैंड और नार्वे से लगती जमीनी सीमा बंद करने का फैसला किया है.
- रोम और मिलान सहित तमाम शहरों के महापौर ने शुक्रवार को सार्वजनिक खेल के मैदान और पार्क बंद करने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य प्रशासन का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग फुटबॉल खेलने और टहलने खेल के मैदान और पार्क में जुट रहे हैं.
- यूरोपीय देश चेक गणराज्य ने भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को अधिकतर दुकानें, रेस्तरां और पब को बंद करने के आदेश दिए.
- तुर्की साइप्रस के प्रशासन ने मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की थी. अब तक यहां पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें चार जर्मन पर्यटक और एक तुर्की साइप्रस का है जो ब्रिटेन से लौटा था.
- दक्षिणी गोलार्द्ध के देश न्यूजीलैंड ने भी विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक पृथक रखने की घोषणा की है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने शनिवार को यह घोषणा की.
- पाकिस्तान में भी शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के दो और मामलों की पुष्टि की जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हो गई है.
वेनेजुएला
वेनेजुएला में दो संक्रमितों के सामने आने के बाद पड़ोसी कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने वेनेजुएला से लगती सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है. वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति डेली रॉड्रिग्ज ने शुक्रवार को बताया कि 52 वर्षीय पुरुष जिसने हाल में स्पेन की यात्रा की थी और 41 वर्षीय महिला जो अमेरिका, इटली और स्पेन की यात्रा की थी, कोरोना वायरस से संक्रमित है.
स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड के सशस्त्र बलों ने शनिवार को कहा कि सेना कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में मदद करने के लिए जवानों की तैनाती करने को तैयार है. बता दें कि देश में एक हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस के संक्रमण के केंद्र रहे वुहान से दर्जनों नागरिकों को शनिवार को निकाला. किसी उप सहारा देश की ओर से अपने नागरिकों को निकालने का यह पहला मामला है. दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उसने अपने 146 नागरिकों को वुहान से निकाला है जहां पर दो महीने से बंदी लागू है.
पढे़ं : वुहान को बंद करने से कोरोना वायरस अन्य शहरों में देर से पहुंचा : अध्ययन
श्रीलंका
श्रीलंका में भी शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के दो नए मामले आने के साथ देश में कुल मामलों की संख्या आठ हो गई है. इसके बाद सरकार ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों और समागम को दो हफ्ते के लिए रद्द कर दिया है.
फ्रांस
फ्रांस में यूरोप के सबसे प्रभावित देशों में शामिल है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पहली बार जेल में बंद एक कैदी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. फ्रांस सरकार के अद्यतन आंकडों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,661 मामले सामने आए हैं और इनमें से 79 लोगों की मौत हो चुकी है.