लंदन : ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 684 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा वायरस से संक्रमण के 4,450 नये मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'तीन अप्रैल को सुबह नौ बजे तक 1,73,784 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 38,168 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.'
इसे भी पढ़ें- ब्रिटिश एयरवेज अस्थाई रूप से 28 हजार कर्मियों को करेगी निष्कासित
बयान के अनुसार, 'दो अप्रैल शाम पांच बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 3,605 लोगों की मौत हो चुकी है.'