पेरिस : यूरोप में कोरोना वायरस महामारी के चलते अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है जिनमें से ज्यादातर मौतें इटली, स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में हुई हैं.
आधिकारिक आंकड़ों का इस्तेमाल करते हुए एएफपी ने अंतरराष्ट्रीय समयानुसार नौ बजकर 45 मिनट तक हुई मौतों की तालिका तैयार की. यूरोप में 50,209 के आंकड़े के साथ कोरोना वायरस से सर्वाधिक मौत हुई हैं और इस महाद्वीप में संक्रमण के कुल 6,75,580 मामले सामने आए हैं.
पढ़ें : अमेरिका में 16 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई : ट्रंप
सर्वाधिक प्रभावित इटली में कोरोना वायरस से 15,877 और स्पेन में 13,055 लोगों की जान गई है. कोविड-19 महामारी से फ्रांस में 8,078 और ब्रिटेन में 4,934 लोगों की मौत हुई है.