ETV Bharat / international

संकट में पड़े असांजे, दुष्कर्म के आरोपों की जांच फिर शुरू - इक्वाडोर

पीड़िता के वकील के आग्रह पर जूलियन असांजे के खिलाफ मामले को रिओपन कर दिया गया है. वह फिलहाल लंदन की एक जेल में कैद हैं.

जूलियन असांजे
author img

By

Published : May 13, 2019, 6:52 PM IST

लंदन : स्वीडन के अभियोजकों ने सोमवार को विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ दुष्कर्म के आरोपों की जांच फिर से शुरू कर दी है. असांजे आरोप पर जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने को लेकर फिलहाल लंदन की एक जेल में कैद हैं.

47 वर्षीय असांजे ने आरोपों से इनकार किया और 2012 में लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण लेने के सात वर्षों बाद आरोपों का सामना करने के लिए स्वीडन में प्रत्यर्पण से बचते रहे.

इक्वाडोर ने गत महीने असांजे को दी शरण वापस ले ली जिसके बाद से वह उच्च सुरक्षा वाली बेलमार्श जेल में बंद हैं. उन्हें जमानत की शर्तों को पूरा करने के लिए आत्मसमर्पण ना करने पर 50 हफ्ते जेल की सजा सुनाई.

पढ़ेंः विकीलीक्स के संस्थापक जूलिएन असांजे को मिली सजा

स्वीडन के अधिकारियों ने दो साल पहले दुष्कर्म के मामले की जांच छोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि असांजे के इक्वाडोर के दूतावास में छिपे होने के कारण वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ा सकते.

लोक अभियोजन की उप निदेशक इवा मैरी परसन ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, 'मैंने प्रारंभिक जांच के बाद आज शुरुआती जांच फिर खोलने का फैसला किया.'

पढ़ेंः विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को ब्रिटेन में 1 साल की जेल

दूसरी ओर, विकीलीक्स ने कहा कि स्वीडन द्वारा जांच फिर से शुरू करने से असांजे को अपने आप को बेदाग साबित करने का मौका मिलेगा.

ऑस्ट्रेलिया में जन्मे असांजे अमेरिका में कम्प्यूटर घुसपैठ की साजिश के आरोपों का सामना कर रहे हैं. वह सरकार की गोपनीय सूचनाओं को लीक करने के अब तक के सबसे बड़े मामले के आरोपी हैं.

लंदन : स्वीडन के अभियोजकों ने सोमवार को विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ दुष्कर्म के आरोपों की जांच फिर से शुरू कर दी है. असांजे आरोप पर जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने को लेकर फिलहाल लंदन की एक जेल में कैद हैं.

47 वर्षीय असांजे ने आरोपों से इनकार किया और 2012 में लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में शरण लेने के सात वर्षों बाद आरोपों का सामना करने के लिए स्वीडन में प्रत्यर्पण से बचते रहे.

इक्वाडोर ने गत महीने असांजे को दी शरण वापस ले ली जिसके बाद से वह उच्च सुरक्षा वाली बेलमार्श जेल में बंद हैं. उन्हें जमानत की शर्तों को पूरा करने के लिए आत्मसमर्पण ना करने पर 50 हफ्ते जेल की सजा सुनाई.

पढ़ेंः विकीलीक्स के संस्थापक जूलिएन असांजे को मिली सजा

स्वीडन के अधिकारियों ने दो साल पहले दुष्कर्म के मामले की जांच छोड़ने का फैसला किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि असांजे के इक्वाडोर के दूतावास में छिपे होने के कारण वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ा सकते.

लोक अभियोजन की उप निदेशक इवा मैरी परसन ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, 'मैंने प्रारंभिक जांच के बाद आज शुरुआती जांच फिर खोलने का फैसला किया.'

पढ़ेंः विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को ब्रिटेन में 1 साल की जेल

दूसरी ओर, विकीलीक्स ने कहा कि स्वीडन द्वारा जांच फिर से शुरू करने से असांजे को अपने आप को बेदाग साबित करने का मौका मिलेगा.

ऑस्ट्रेलिया में जन्मे असांजे अमेरिका में कम्प्यूटर घुसपैठ की साजिश के आरोपों का सामना कर रहे हैं. वह सरकार की गोपनीय सूचनाओं को लीक करने के अब तक के सबसे बड़े मामले के आरोपी हैं.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.