ETV Bharat / international

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बहू कैमिला के महारानी बनने की जाहिर की 'इच्छा' - Camilla will become Queen if Prince Charles becomes King

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा है कि प्रिंस चार्ल्स के महाराज बनने पर 'डचेज ऑफ कॉर्नवाल' कैमिला महारानी होंगी. उन्होंने शनिवार को राष्ट्र के नाम संदेश में ये बात कही.

Camilla will become Queen if Prince Charles becomes King
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने बहू कैमिला के महारानी बनने की जाहिर की इच्छा
author img

By

Published : Feb 6, 2022, 10:46 AM IST

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा है कि प्रिंस चार्ल्स के महाराज बनने पर 'डचेज ऑफ कॉर्नवाल' कैमिला महारानी होंगी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने 'प्लेटिनम जुबली' संदेश में कैमिला का समर्थन किया और शाही घराने के भविष्य को आकार दिया. इस मौके पर महारानी ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि प्रिंस चार्ल्स के महाराज बनने पर कैमिला को 'क्वीन कंसोर्ट' के रूप में जाना जाए.

95 वर्षीय महारानी ने अपने लिखित संदेश में कहा, 'मैं आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद व्यक्त करना चाहती हूं. आपने मेरे प्रति जो निष्ठा और स्नेह दिखाया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. समय आने पर जब मेरा बेटा चार्ल्स महाराज बनेगा, तो मुझे उम्मीद है कि आप उसे और उसकी पत्नी कैमिला को वही समर्थन देंगे, जो आपने मुझे दिया है और मेरी इच्छा है कि जब वह समय आएगा, तो कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ के रूप में जाना जाए.' गौरतलब है कि ताजपोशी के 70 साल पूरे होने पर एलिजाबेथ द्वितीय ने अपनी बहू कैमिला को लेकर अपनी आशाओं को व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया

पीटीआई-भाषा

लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कहा है कि प्रिंस चार्ल्स के महाराज बनने पर 'डचेज ऑफ कॉर्नवाल' कैमिला महारानी होंगी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने शनिवार को राष्ट्र के नाम अपने 'प्लेटिनम जुबली' संदेश में कैमिला का समर्थन किया और शाही घराने के भविष्य को आकार दिया. इस मौके पर महारानी ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि प्रिंस चार्ल्स के महाराज बनने पर कैमिला को 'क्वीन कंसोर्ट' के रूप में जाना जाए.

95 वर्षीय महारानी ने अपने लिखित संदेश में कहा, 'मैं आपके समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद व्यक्त करना चाहती हूं. आपने मेरे प्रति जो निष्ठा और स्नेह दिखाया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. समय आने पर जब मेरा बेटा चार्ल्स महाराज बनेगा, तो मुझे उम्मीद है कि आप उसे और उसकी पत्नी कैमिला को वही समर्थन देंगे, जो आपने मुझे दिया है और मेरी इच्छा है कि जब वह समय आएगा, तो कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ के रूप में जाना जाए.' गौरतलब है कि ताजपोशी के 70 साल पूरे होने पर एलिजाबेथ द्वितीय ने अपनी बहू कैमिला को लेकर अपनी आशाओं को व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.