ETV Bharat / international

जलवायु परिवर्तन पर बात करना चाहते हैं ब्रिटिश पीएम जॉनसन, लेकिन...

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:23 AM IST

स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (united nations climate summit) में मेजबान जॉनसन को सांसदों के मानकों की देखरेख करने वाली प्रणाली को बदलने के अपने प्रयासों पर आलोचना का सामना करना पड़ा.

जलवायु परिवर्तन
जलवायु परिवर्तन

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British Prime Minister) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर बात करना चाहते हैं. लेकिन उनके विरोधी भ्रष्टाचार पर ध्यान खींचना चाहते हैं. विनाशकारी ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) को रोकने के उद्देश्य से स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (united nations climate summit) ने अपने अंतिम सप्ताह में प्रवेश किया. जबकि मेजबान जॉनसन को सांसदों के मानकों की देखरेख करने वाली प्रणाली को बदलने के अपने प्रयासों पर लंदन में आलोचना का सामना करना पड़ा.

सरकार द्वारा प्रचार करने के नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए एक कंजर्वेटिव सांसद के निलंबन को रोकने की कोशिश के बाद हाउस ऑफ कॉमन्स ने राजनीतिक नैतिकता पर एक आपात चर्चा की.

विपक्षी दलों का कहना है कि इस प्रकरण ने एक रूढ़िवादी सरकार का खुलासा किया है, जो नियमों के साथ खिलवाड़ करती है. उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार के आरोपों की सार्वजनिक जांच चाहते हैं.

लिबरल डेमोक्रेट सांसद वेंडी चेम्बरलेन ने कहा कि पिछले हफ्ते सरकार की कार्रवाइयों ने इस सदन की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. उन्होंने कहा कि यह लगभग उसी तरह का व्यवहार है, जिसकी हम मास्को में ड्यूमा, बीजिंग में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में देखने की उम्मीद कर सकते हैं- हाउस ऑफ कॉमन्स में नहीं.

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (British Prime Minister) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर बात करना चाहते हैं. लेकिन उनके विरोधी भ्रष्टाचार पर ध्यान खींचना चाहते हैं. विनाशकारी ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) को रोकने के उद्देश्य से स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (united nations climate summit) ने अपने अंतिम सप्ताह में प्रवेश किया. जबकि मेजबान जॉनसन को सांसदों के मानकों की देखरेख करने वाली प्रणाली को बदलने के अपने प्रयासों पर लंदन में आलोचना का सामना करना पड़ा.

सरकार द्वारा प्रचार करने के नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए एक कंजर्वेटिव सांसद के निलंबन को रोकने की कोशिश के बाद हाउस ऑफ कॉमन्स ने राजनीतिक नैतिकता पर एक आपात चर्चा की.

विपक्षी दलों का कहना है कि इस प्रकरण ने एक रूढ़िवादी सरकार का खुलासा किया है, जो नियमों के साथ खिलवाड़ करती है. उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार के आरोपों की सार्वजनिक जांच चाहते हैं.

लिबरल डेमोक्रेट सांसद वेंडी चेम्बरलेन ने कहा कि पिछले हफ्ते सरकार की कार्रवाइयों ने इस सदन की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है. उन्होंने कहा कि यह लगभग उसी तरह का व्यवहार है, जिसकी हम मास्को में ड्यूमा, बीजिंग में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में देखने की उम्मीद कर सकते हैं- हाउस ऑफ कॉमन्स में नहीं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.