ETV Bharat / international

British MP Muslimness : पाक मूल की सांसद नुसरत का आरोप, मुसलमान होने के कारण छिना मंत्रिपद - मुसलमान होने के कारण छिना मंत्रिपद

पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश सांसद नुसरत गनी (British MP of Pakistani origin Nusrat Ghani) को ब्रिटिश मंत्रिमंडल से निकाला गया है. नुसरत गनी ने आरोप लगाया है कि उन्हें मुस्लिम होने के कारण 2020 में मंत्रिपद से हटाया (british mp Nusrat Ghani Muslimness) गया. बता दें कि 2018 में नुसरत गनी को थेरेसा मे की सरकार में जूनियर मंत्री पद पर नियुक्त किया गया (britain nusrat ghani junior ministerial post) था.

Conservative MP Nusrat Ghani
नुसरत गनी
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 8:32 PM IST

लंदन : पाकिस्तान मूल की एक ब्रिटिश सांसद (British MP of Pakistani origin Nusrat Ghani) ने आरोप लगाया है कि मुसलमान होने के कारण फरवरी, 2020 में कंजरवेटिव पार्टी सरकार ने उन्हें मंत्रिपद से बर्खास्त कर दिया. नुसरत गनी (49) को पूर्व प्रधानंमत्री थेरेसा मे की सरकार में 2018 में परिवहन विभाग में ब्रिटेन का कनिष्ठ मंत्री (nusrat ghani UK Transport Department) नियुक्त किया गया था. फरवरी, 2020 में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार द्वारा मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान उन्हें अपना मंत्रिपद गंवाना पड़ा.

रविवार को नुसरत गनी ने 'द संडे' से कहा, 'मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद सचेतकों के साथ बैठक में मैंने पूछा कि मुझे मंत्रिमंडल से हटाने के पीछे क्या सोच है. डाउनिंग स्ट्रीट में इस बैठक के दौरान मुझसे कहा गया कि उनका मुसलमान होने का मुद्दा उठाया गया, यह कि मुस्लिम महिला मंत्री से मंत्रिमंडलीय सहयोगी असहज हो रहे थे.

यह भी पढ़ें- डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ने से पहले भावुक हुईं थेरेसा मे, कहा- गर्व और निराशा दोनों

बकौल नुसरत गनी, इस बात की चिंता रखी गयी कि 'मैं पार्टी के प्रति निष्ठावान नहीं हूं क्योंकि मैंने इस्लाम से नफरत संबंधी आरोपों के विरूद्ध पार्टी का बचाव करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए.' नुसरत के चौंकाने वाले आरोपों को कंजरवेटिव पार्टी ने खारिज किया है. कंजरवेटिव पार्टी के मुख्य सचेतक मार्क स्पेंसर ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि गनी के आरोप 'बिल्कुल झूठे' हैं.

(पीटीआई-भाषा)

लंदन : पाकिस्तान मूल की एक ब्रिटिश सांसद (British MP of Pakistani origin Nusrat Ghani) ने आरोप लगाया है कि मुसलमान होने के कारण फरवरी, 2020 में कंजरवेटिव पार्टी सरकार ने उन्हें मंत्रिपद से बर्खास्त कर दिया. नुसरत गनी (49) को पूर्व प्रधानंमत्री थेरेसा मे की सरकार में 2018 में परिवहन विभाग में ब्रिटेन का कनिष्ठ मंत्री (nusrat ghani UK Transport Department) नियुक्त किया गया था. फरवरी, 2020 में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार द्वारा मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान उन्हें अपना मंत्रिपद गंवाना पड़ा.

रविवार को नुसरत गनी ने 'द संडे' से कहा, 'मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद सचेतकों के साथ बैठक में मैंने पूछा कि मुझे मंत्रिमंडल से हटाने के पीछे क्या सोच है. डाउनिंग स्ट्रीट में इस बैठक के दौरान मुझसे कहा गया कि उनका मुसलमान होने का मुद्दा उठाया गया, यह कि मुस्लिम महिला मंत्री से मंत्रिमंडलीय सहयोगी असहज हो रहे थे.

यह भी पढ़ें- डाउनिंग स्ट्रीट छोड़ने से पहले भावुक हुईं थेरेसा मे, कहा- गर्व और निराशा दोनों

बकौल नुसरत गनी, इस बात की चिंता रखी गयी कि 'मैं पार्टी के प्रति निष्ठावान नहीं हूं क्योंकि मैंने इस्लाम से नफरत संबंधी आरोपों के विरूद्ध पार्टी का बचाव करने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए.' नुसरत के चौंकाने वाले आरोपों को कंजरवेटिव पार्टी ने खारिज किया है. कंजरवेटिव पार्टी के मुख्य सचेतक मार्क स्पेंसर ने ट्विटर पर एक बयान में कहा कि गनी के आरोप 'बिल्कुल झूठे' हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.