लंदन : मैनचेस्टर, ब्रैडफोर्ड और लीसेस्टर शहरों समेत उत्तरी इंग्लैंड में लाखों परिवारों को ब्रिटेन के बाकी हिस्सों की तुलना में शुक्रवार से कड़े लॉकडाउन नियमों का सामना करना पड़ेगा. ब्रिटेन में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ने की आशंका में ईद के मद्देनजर कड़े लॉकडाउन नियमों की घोषणा की गई है. नियमों के तहत एक साथ घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध शामिल है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने बताया कि हम कोरोना वायरस के प्रसार के नवीनतम आंकड़ों को लगातार देख रहे हैं, और दुर्भाग्यवश हमने उत्तरी इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में संक्रमण की बढ़ती दर देखी है.'
उन्होंने कहा कि संक्रमण का प्रसार काफी हद तक घरों में मिलने-जुलने और सामाजिक दूरी बनाये रखने संबंधी नियम का पालन नहीं करने के कारण होता है.'
यह भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती की हिरासत तीन महीने और बढ़ाई गई
स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा कि मस्जिदों और अन्य पूजा स्थलों को प्रार्थना के लिए फिर से खोल दिया गया है, लेकिन कोविड-19 से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखनी होगी.