लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने आयरिश समकक्ष लियो एरिक वराडकर से इस सप्ताहांत बातचीत करेंगे. नो डील ब्रेक्जिट के लिए उनकी ओर से यह अंतिम कोशिश है. डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने इस आशय की जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जॉनसन और वराडकर ने टेलीफोन पर लगभग 40 मिनट तक बात की. प्रवक्ता ने कहा, दोनों पक्षों ने ब्रेक्सिट सौदे तक पहुंचने की अपनी इच्छा को दृढ़ता से दोहराया. दोनों ने इस हफ्ते के अंत में मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की है.
उधर यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड सासोली ने कहा, 'मंगलवार को प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद भी कोई परिणाम नहीं आया. मुझे उम्मीद थी कि ऐसे प्रस्ताव होंगे, जो समझौते को आगे ले कर जाएंगे.'
पढ़ें : ब्रिटेन ने ब्रेक्जिट की तिथि 30 जून तक बढ़ाने का अनुरोध किया
सासोली ने कहा, 'हालांकि मुझे यह ध्यान रखना चाहिए कि 31 अक्टूबर की डेटलाइन से पहले यूरोपीय संघ (EU) और ब्रिटेन के बीच नई डील पर सहमति की कोई भी बात आगे नहीं बढ़ पाई है.'
ससोली ने स्काई न्यूज को बताया कि जॉनसन ने उनसे कहा है कि वे तारीख आगे बढ़ाने को नहीं कहेंगे.
आपको बता दें कि जॉनसन ने अपने देश को 31 अक्टूबर को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने की ठान ली है.