लंदन : ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों (Covid-19 Cases) में गिरावट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) ने मंगलवार को लोगों से सावधानी बरतते रहने की अपील की और देश में महामारी (infection in country) की दिशा में जल्दबाजी में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से बचने के विरूद्ध चेतावनी दी.
ब्रिटेन में लगातार छठे दिन कोविड -19 के नये मामलों में गिरावट आई और आज 24,950 नये मामले सामने आए. हालांकि, यह आंकड़ा मई के प्रारंभ में आए मामलों से दस गुणा ज्यादा है. देश के ज्यादातार हिस्सों में महज हफ्ते भर पहले कानूनी लॉकडाउन पाबंदियां हटायी गई थीं.
पढ़ें : चीनी को देख भड़का भारतीय, बोल बैठा ऐसी बात कि हो गई जेल
जॉनसन ने कहा कि मैंने नोटिस किया है कि महज छह दिनों से हमारे यहां अच्छे आंकड़े सामने आ रहे हैं. लेकिन यह बड़ी अहम बात है कि हम अपने आपको इसके बारे में किसी जल्दबाजी निष्कर्ष पर पहुंचने नहीं दें.
उन्होंने कहा कि महज कुछ दिन पहले ही खुलने का चौथा चरण हुआ है. लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है और यही सरकार का भी रूख है.
वह दस दिन के स्व-पृथक वास के बाद पहले दिन सामने आये और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. कोविड-19 संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री साजिद के संपर्क में आने के बाद वह पृथक वास में चले गये थे.
(पीटीआई-भाषा)