ETV Bharat / international

लंदन के निकट ट्रक कंटेनर से मिले 39 शव : ब्रिटिश पुलिस

लंदन के निकट बुधवार को एक ट्रक कंटेनर से 39 शव मिले हैं. इस घटना पर बिट्रेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत कई अन्य नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. पढ़ें पूरी खबर...

घटना स्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 9:01 PM IST

लंदन : ब्रिटेन में लंदन के निकट बुधवार को एक ट्रक कंटेनर से 39 शव मिले हैं. यह ट्रक बल्गारिया से आया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एसेक्स पुलिस ने बताया कि 39 लोगों की हत्या के संदेह में उत्तरी आयरलैंड के 25 वर्षीय एक चालक को गिरफ्तार किया गया है. एस्सेक्स, दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में उसके ट्रक से ये शव बरामद किये गये.

पुलिस ने बताया कि लंदन के पूर्व एवेन्यू ग्रेयस में वाटरग्लेड औद्योगिक पार्क में घटनास्थल पर पाये गये लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है. प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि मृतकों में 38 वयस्क और एक किशोर है.

ट्रक कंटेनर से शव मिले

पुलिस ने बताया कि ट्रक बल्गारिया से आया था और शनिवार को होलीहेड से होते हुए देश में घुसा.

मुख्य पुलिस अधीक्षक एंड्रयू मैरिनर ने बताया कि अधिकारी शवों की पहचान का प्रयास कर रहे हैं. मैरिनर ने एक बयान में कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जानें गंवा दी. हम जांच कर रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई.'

पुलिस ने बताया कि वाटरग्लेड औद्योगिक पार्क में ट्रक कंटेनर के भीतर लोगों के पाये जाने के बाद एम्बुलेंस सेवा ने उन्हें सूचना दी.

मैरिनर ने कहा, 'हम मृतकों की पहचान कर रहे हैं. हालांकि मुझे लगता है कि यह लंबी प्रक्रिया हो सकती है.'

इस बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया कि वह इस दुखद घटना से आहत हैं और उन्होंने घटना के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए एस्सेक्स पुलिस के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई.

etv bharat
बोरिस जॉनसन का ट्वीट

जॉनसन ने ट्वीट किया, 'एसेक्स में घटित इस दुखद घटना से मैं मर्माहत हूं. मैं लगातार अपडेट ले रहा हूं और गृह मंत्रालय एसेक्स पुलिस के साथ मिलकर काम करेगा और हम यह पता लगाएंगे कि आखिर क्या हुआ. इस घटना में मारे गये लोगों और उनके परिजनों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'

ये भी पढ़ें : ब्रेग्जिट : संसद में विधेयक पारित, लेकिन समय सीमा खारिज, जॉनसन ने विधेयक पर लगाया 'अल्पविराम'

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि वह इस दुखद घटना से स्तब्ध और मर्माहत हैं.

भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री ने कहा, 'एसेक्स पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और हमें उन्हें जांच करने देनी चाहिए.'

लंदन : ब्रिटेन में लंदन के निकट बुधवार को एक ट्रक कंटेनर से 39 शव मिले हैं. यह ट्रक बल्गारिया से आया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.

एसेक्स पुलिस ने बताया कि 39 लोगों की हत्या के संदेह में उत्तरी आयरलैंड के 25 वर्षीय एक चालक को गिरफ्तार किया गया है. एस्सेक्स, दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में उसके ट्रक से ये शव बरामद किये गये.

पुलिस ने बताया कि लंदन के पूर्व एवेन्यू ग्रेयस में वाटरग्लेड औद्योगिक पार्क में घटनास्थल पर पाये गये लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है. प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि मृतकों में 38 वयस्क और एक किशोर है.

ट्रक कंटेनर से शव मिले

पुलिस ने बताया कि ट्रक बल्गारिया से आया था और शनिवार को होलीहेड से होते हुए देश में घुसा.

मुख्य पुलिस अधीक्षक एंड्रयू मैरिनर ने बताया कि अधिकारी शवों की पहचान का प्रयास कर रहे हैं. मैरिनर ने एक बयान में कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जानें गंवा दी. हम जांच कर रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई.'

पुलिस ने बताया कि वाटरग्लेड औद्योगिक पार्क में ट्रक कंटेनर के भीतर लोगों के पाये जाने के बाद एम्बुलेंस सेवा ने उन्हें सूचना दी.

मैरिनर ने कहा, 'हम मृतकों की पहचान कर रहे हैं. हालांकि मुझे लगता है कि यह लंबी प्रक्रिया हो सकती है.'

इस बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया कि वह इस दुखद घटना से आहत हैं और उन्होंने घटना के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए एस्सेक्स पुलिस के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई.

etv bharat
बोरिस जॉनसन का ट्वीट

जॉनसन ने ट्वीट किया, 'एसेक्स में घटित इस दुखद घटना से मैं मर्माहत हूं. मैं लगातार अपडेट ले रहा हूं और गृह मंत्रालय एसेक्स पुलिस के साथ मिलकर काम करेगा और हम यह पता लगाएंगे कि आखिर क्या हुआ. इस घटना में मारे गये लोगों और उनके परिजनों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'

ये भी पढ़ें : ब्रेग्जिट : संसद में विधेयक पारित, लेकिन समय सीमा खारिज, जॉनसन ने विधेयक पर लगाया 'अल्पविराम'

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि वह इस दुखद घटना से स्तब्ध और मर्माहत हैं.

भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री ने कहा, 'एसेक्स पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और हमें उन्हें जांच करने देनी चाहिए.'

ZCZC
PRI GEN INT
.LONDON FGN26
UK-TRUCK-2NDLD BODIES
39 bodies found near London in truck container: UK police
By Aditi Khanna
         London, Oct 23 (PTI) Thirty-nine bodies were found on Wednesday near London in the container of a truck, which came from Bulgaria, UK police said.
         A 25-year-old driver from Northern Ireland has been arrested on suspicion of murder of the 39 people, they said.
         The dead bodies were found in his truck in Essex, south-east England.
         Essex Police said they were called by the local ambulance service shortly before 01:40 local time after the discovery at Waterglade Industrial Park in Eastern Avenue, Grays.
         Early indications are that 38 adults and one teenager have died, Essex Police said.
         The force said the truck came from Bulgaria and entered the country via Holyhead on Saturday.
         Holyhead, located on the northwest tip of Wales, is one of the main ports for ferries from Ireland.
         Chief Supt Andrew Mariner said officers were trying to identify victims.
         He said: "This is a tragic incident where a large number of people have lost their lives. Our enquiries are ongoing to establish what has happened. We are in the process of identifying the victims, however I anticipate that this could be a lengthy process."
         A police cordon remains in place at the industrial estate where the discovery was made.
         Meanwhile, Prime Minister Boris Johnson tweeted that he was "appalled by this tragic incident" and pledged to work closely with Essex Police to establish exactly what happened.
         "I am receiving regular updates and the Home Office will work closely with Essex Police as we establish exactly what has happened. My thoughts are with all those who lost their lives and their loved ones," he said.
         Home Secretary Priti Patel said she was "shocked and saddened by this utterly tragic incident".
         "Essex Police has arrested an individual and we must give them the space to conduct their investigations," the Indian-origin British minister said.
         Thurrock MP Jackie Doyle-Price said it was "sickening news".
         "People trafficking is a vile and dangerous business," she tweeted, adding that she hoped Essex Police could "bring these murderers to justice".
         In 2014, as many as 34 Afghan Sikhs, suffering from severe dehydration, hypothermia and lack of air, were found alive inside a shipping container. One man was found dead, having passed away during the sea crossing from Belgium.
         In June 2000, as many as 58 Chinese immigrants were reportedly found suffocated to death in the back of a lorry in Dover. There were two survivors.
         A Dutch lorry driver was jailed the following year for manslaughter. PTI AK
SCY
10231548
NNNN
Last Updated : Oct 23, 2019, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.