लंदन : ब्रिटेन में लंदन के निकट बुधवार को एक ट्रक कंटेनर से 39 शव मिले हैं. यह ट्रक बल्गारिया से आया था. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एसेक्स पुलिस ने बताया कि 39 लोगों की हत्या के संदेह में उत्तरी आयरलैंड के 25 वर्षीय एक चालक को गिरफ्तार किया गया है. एस्सेक्स, दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में उसके ट्रक से ये शव बरामद किये गये.
पुलिस ने बताया कि लंदन के पूर्व एवेन्यू ग्रेयस में वाटरग्लेड औद्योगिक पार्क में घटनास्थल पर पाये गये लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है. प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि मृतकों में 38 वयस्क और एक किशोर है.
पुलिस ने बताया कि ट्रक बल्गारिया से आया था और शनिवार को होलीहेड से होते हुए देश में घुसा.
मुख्य पुलिस अधीक्षक एंड्रयू मैरिनर ने बताया कि अधिकारी शवों की पहचान का प्रयास कर रहे हैं. मैरिनर ने एक बयान में कहा, 'यह बहुत दुखद घटना है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जानें गंवा दी. हम जांच कर रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई.'
पुलिस ने बताया कि वाटरग्लेड औद्योगिक पार्क में ट्रक कंटेनर के भीतर लोगों के पाये जाने के बाद एम्बुलेंस सेवा ने उन्हें सूचना दी.
मैरिनर ने कहा, 'हम मृतकों की पहचान कर रहे हैं. हालांकि मुझे लगता है कि यह लंबी प्रक्रिया हो सकती है.'
इस बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया कि वह इस दुखद घटना से आहत हैं और उन्होंने घटना के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने के लिए एस्सेक्स पुलिस के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई.
जॉनसन ने ट्वीट किया, 'एसेक्स में घटित इस दुखद घटना से मैं मर्माहत हूं. मैं लगातार अपडेट ले रहा हूं और गृह मंत्रालय एसेक्स पुलिस के साथ मिलकर काम करेगा और हम यह पता लगाएंगे कि आखिर क्या हुआ. इस घटना में मारे गये लोगों और उनके परिजनों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'
ये भी पढ़ें : ब्रेग्जिट : संसद में विधेयक पारित, लेकिन समय सीमा खारिज, जॉनसन ने विधेयक पर लगाया 'अल्पविराम'
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि वह इस दुखद घटना से स्तब्ध और मर्माहत हैं.
भारतीय मूल की ब्रिटिश मंत्री ने कहा, 'एसेक्स पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और हमें उन्हें जांच करने देनी चाहिए.'