ETV Bharat / international

पोलैंड में गैस विस्फोट : चार बच्चों सहित आठ की मौत

पोलैंड के एक घर में गैस विस्फोट से चार बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई. विस्फोट के बाद तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया और उसमें आग लग गई.

blast in poland
blast in poland
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 6:37 PM IST

वारसा : दक्षिणी पोलैंड के सेसिर्क स्की रिसॉर्ट में गैस विस्फोट के बाद एक तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद मकान में आग लग गई. धराशायी मकान के मलबे से संभवतः दो परिवारों के चार बच्चों और चार वयस्कों के शव निकाले गए

मलबे में लगी आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.अग्निशमन और पुलिस सहित लगभग 200 लोग बचाव के प्रयासों में जुटे थे.

स्थानीय अग्निशमन प्रवक्ता पैटरिसा पोक्रीवा ने बताया कि बुध‍वार शाम छह बजे हुए गैस विस्फोट के बाद यह तीन मंजिला इमारत गिर गई और उसमें आग लग गई.

क्षेत्रीय अग्निशमन प्रमुख जासेक क्लेसेसस्की ने कहा कि करीब 100 दमकल कर्मी शून्य से नीचे तापमान में आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे.

अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को तलाशी अभियान तेज किया जाएगा. हालांकि यह उम्मीद नहीं है कि मलबे में और अधिक लोग पाए जाएंगे.

जासेक ने कहा, “यह एक बहुत मुश्किल ऑपरेशन है. मुझे याद नहीं पड़ता कि एक गैस विस्फोट में इतने लोग हताहत हुए.'

वारसा : दक्षिणी पोलैंड के सेसिर्क स्की रिसॉर्ट में गैस विस्फोट के बाद एक तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद मकान में आग लग गई. धराशायी मकान के मलबे से संभवतः दो परिवारों के चार बच्चों और चार वयस्कों के शव निकाले गए

मलबे में लगी आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.अग्निशमन और पुलिस सहित लगभग 200 लोग बचाव के प्रयासों में जुटे थे.

स्थानीय अग्निशमन प्रवक्ता पैटरिसा पोक्रीवा ने बताया कि बुध‍वार शाम छह बजे हुए गैस विस्फोट के बाद यह तीन मंजिला इमारत गिर गई और उसमें आग लग गई.

क्षेत्रीय अग्निशमन प्रमुख जासेक क्लेसेसस्की ने कहा कि करीब 100 दमकल कर्मी शून्य से नीचे तापमान में आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे.

अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को तलाशी अभियान तेज किया जाएगा. हालांकि यह उम्मीद नहीं है कि मलबे में और अधिक लोग पाए जाएंगे.

जासेक ने कहा, “यह एक बहुत मुश्किल ऑपरेशन है. मुझे याद नहीं पड़ता कि एक गैस विस्फोट में इतने लोग हताहत हुए.'

Intro:Body:

पौलैंड में गैस विस्फोट, आठ लोग मलबे में फंसे

summary

पोलैंड के एक घर में गैस विस्फोट होने की खबर है. हादसे के बाद आठ लोगों के फंसने की खबर है. जानें पूरा विवरण



वारसा : दक्षिणी पोलैंड के एक घर में हुए गैस विस्फोट के बाद आठ लोग मलबे में फंस गए. मलबे में आग लगने की भी खबर है. 

मलबे में लगी आग को बुझाने के लिए बड़ी संख्या में दमकलकर्मी लगे हुए हैं.

स्थानीय अग्निशमन प्रवक्ता पैटरिस्जा पोक्रीजवा ने बताया कि बुध‍वार शाम छह बजे पर्वतीय क्षेत्र स्जकजीर्क में स्थित घर में हुए विस्फोट के बाद यह तीन मंजिला इमारत गिर गई.

क्षेत्रीय अग्निशमन प्रमुख जेकेक क्लेंजस्जेविस्की ने कहा कि करीब 100 दमकल कर्मी शून्य से नीचे तापमान में आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हैं.

वहीं पोक्रीजवा ने बताया कि मलबे के भीतर दबे लोगों में बच्चों के भी फंसे होने की आशंका है.


Conclusion:
Last Updated : Dec 5, 2019, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.