येरवान : आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच अलगाववादी क्षेत्र नागोर्नो-काराबाख को लेकर लड़ाई जारी है. इस लड़ाई में सैकड़ों सैनिकों की जान गई है.
ताजा घटनाक्रम में अजरबैजान और नागोर्नो-काराबाख के अलगाववादी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दोनों के इलाकों में रातभर भारी गोलाबारी होती रही. वहीं, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलों में आवासीय क्षेत्रों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है.
इस बीच अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसके सैनिक आर्मीनियाई सेना के आधुनिक सैन्य उपकरणों पर कब्जा कर चुके हैं. इसके अलावा अजरबैजान रक्षा मंत्रालय ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अजेरी सैनिक जब्रायील शहर पर झंडा फहरा रहे हैं.