हैदराबाद : शनिवार को हजारो लोगो ने रुस में आयोजित पारंपरिक रूसी जन स्की दौड़ में हिस्सा लिया.
यह कार्यक्रम पेशेवर और शौकिन स्कीयर के लिए खुला है. यहां 26 साल से कम उम्र के प्रतिभागियों के लिए पांच किलोमीटर की दौड़ है और 26 से अधिक उम्र वालों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ होती है.
1982 के बाद से रुस में सालाना यह रेस आयोजित की जाती है.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्कीइंग और आउटडोर खेलों को बढ़ावा देना है.