मास्को : रूस में विपक्ष के नेता अलेक्सी नवेलनी को 32 दिन बाद जर्मनी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ऐसा संदेह है कि नवेलनी को नर्व एजेंट का इस्तेमाल कर जहर दिया गया था. जर्मनी के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था.
बर्लिन के चैरिटी अस्पताल ने बुधवार को बताया कि 32 दिनों की देखभाल के बाद नवेलनी की स्थिति में सुधार आया और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल ने बताया कि उन्हें मंगलवार को छुट्टी दी गई.
पढ़ें : रूस के प्रमुख विपक्षी नेता कोमा में, जहर दिए जाने का शक
नवेलनी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी हैं. वह 20 अगस्त को साइबेरिया से मॉस्को आते समय विमान में बीमार पड़ गये थे और उन्हें जर्मनी ले जाया गया. जहां वह दो सप्ताह तक कोमा में रहे. उनकी टीम के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि जहर दिए जाने की इस घटना में रूस सरकार शामिल है, लेकिन रूसी अधिकारियों ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया था.