लंदन: ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी को झटका लगा है. BREXIT विरोधी उसके सात सांसदों ने BREXIT और यहूदी विरोध सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने नेता जेरेमी कॉर्बिन के रुख के विरोध में पार्टी छोड़ने का एलान किया है.
सोमवार को सांसदों सी उमुन्ना, लुसियाना बर्जर, क्रिस लेस्ली, एंजिला स्मिथ, माइक गेप्स, गाविन शुकर और एन कॉफे ने लंदन में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके पत्रकारों को बताया कि वे संसद के भीतर एक अलग स्वतंत्र समूह के तौर पर बैठेंगे.
बर्जर ने कहा, 'आज सुबह हम सभी ने लेबर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. यह बहुत मुश्किल, कष्टकारी लेकिन जरूरी निर्णय था.' बर्जर स्वयं यहूदी हैं और वह लेबर पार्टी के भीतर यहूदी विरोध को लेकर बहुत मुखर रही हैं.
पढ़ेंः फेसबुक पर ब्रिटिश सांसदों की गाज, कड़े नियम बनाने की हिदायत
उन्होंने कहा, 'मैं एक ऐसी पार्टी में नहीं रह सकती जिसके बारे में आज मैं इस अरुचिकर निष्कर्ष पर पहुंची कि वह यहूदी विरोधी है. मैं दादागिरी, कट्टरता और धमकाने की संस्कृति पीछे छोड़ रही हूं.'
उन्होंने समूह की ओर से जारी अपने बयान में कहा कि सात सांसद ब्रिटेन के अलग अलग क्षेत्रों, अलग अलग पृष्ठभूमियों और पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो उन्हीं मूल्यों को साझा करते हैं.
बर्जर ने कहा, 'आज से हम सभी संसद में सांसदों के एक नये स्वतंत्र समूह के तौर पर बैठेंगे.'
लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने सहयोगियों के साथ सहानुभूति है जिन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय किया लेकिन उन्होंने पार्टी के भीतर एकता का आह्वान किया.
उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह से इन पूर्व सहयोगियों की निराशा को समझता हूं, उनमें से कुछ को मैं मित्र मानता हूं. मैं यूरोपीय संघ के प्रति लेबर पार्टी की एक स्पष्ट प्रतिबद्धता देखना चाहता हूं.'
यह कदम 1981 में चार वरिष्ठ सदस्यों के पार्टी छोड़कर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) गठित करने के बाद सबसे बड़ी टूट है.
उमन्ना ने अन्य से समूह में शामिल होने का आह्वान करते हुए संकेत दिया कि पार्टी से टूट के उनके इस कदम से एक नया आंदोलन प्रेरित होना चाहिए.
साथी सांसदों क्रिस लेस्ली ने पार्टी पर BREXIT पर देश से 'धोखा' करने का आरोप लगाया.
कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष ब्रैंडन लेविस ने कहा कि 'इस्तीफे की पुष्टि हो गई है. लेबर पार्टी यहूदी विरोधी नस्लवाद से निपटने में और हमारे देश को सुरक्षित रखने के लिए हर चीज पर कार्रवाई करने में विफल रही है.'
ब्रिटेन की पूर्व स्वतंत्रता पार्टी के नेता निगेल फराज ने ट्वीट किया: 'यह क्षण भले ही बहुत रोमांचक नहीं लगे लेकिन यह ब्रिटिश राजनीति में कुछ बड़ी शुरुआत है - पुनर्मिलन.'
This moment may not look very exciting but it is the beginning of something bigger in British politics #realignment
— Nigel Farage (@Nigel_Farage) February 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">This moment may not look very exciting but it is the beginning of something bigger in British politics #realignment
— Nigel Farage (@Nigel_Farage) February 18, 2019This moment may not look very exciting but it is the beginning of something bigger in British politics #realignment
— Nigel Farage (@Nigel_Farage) February 18, 2019