एडिनबर्ग : स्कॉटलैंड के दक्षिण शेटलैंड द्वीप में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 दर्ज की गई है. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. आंतरिक मंत्रालय ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की.
पढ़ें : इंडोनेशिया भूकंप : मृतकों की संख्या हुई 81, बचाव अभियान तेज
इससे पहले चिली की राजधानी सैंटियागो में जोरदार झटके महसूस किए गए थे भूकंप के केंद्र की निगरानी 61.7 डिग्री दक्षिण अक्षांश (south latitude )और 55.6 डिग्री पश्चिम देशांतर(west longitude) पर की गई.